LatestLucknowTOP STORIES

Lucknow Information: Fog Hits; 17 Flights And Two Trains Cancelled, Six Extra Trains On Ayodhya Route Canceled Until 22 – Amar Ujala Hindi Information Stay


घने कोहरा के बीच रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन।

विस्तार

घने कोहरे के चलते सोमवार को 17 उड़ानें निरस्त कर दी गईं तो कई घंटों की देरी से टेकऑफ व लैंड कर सकीं। उधर, लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली तेजस और वहां से लखनऊ आने वाली तेजस रद्द रही।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

रद्द की गईं फ्लाइटों में दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, मुंबई की उड़ानें शामिल हैं। ये एआई 411 दिल्ली से लखनऊ, 6ई 453 हैदराबाद से लखनऊ, 6ई 6282 दिल्ली से लखनऊ, 6ई 279 लखनऊ से अहमदाबाद, 6ई 7928 लखनऊ से आगरा, 6ई 2243 लखनऊ से दिल्ली, 6ई 5222 लखनऊ से मुंबई, 6ई 7932 आगरा से लखनऊ, 6ई 7936 प्रयागराज से लखनऊ , आईएक्स 784 दिल्ली से लखनऊ, 6ई 935 अहमदबाद से लखनऊ, 6ई 7741 लखनऊ से वाराणसी, एआई 413 दिल्ली से लखनऊ, 6ई 7739 वाराणसी से लखनऊ, एआई 412 लखनऊ से दिल्ली, 6ई 7935 लखनऊ से प्रयागराज, आईएक्स 1785 लखनऊ से मुंबई, एआई 414 खनऊ से दिल्ली थी।

गोरखधाम एक्सप्रेस 13 घंटे लेट

कोहरे की मार से रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे लखनऊ जंक्शन से दिल्ली जाने वाली 12003 शताब्दी एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे पहुंच सकी। दिल्ली से आने वाली 12004 शताब्दी साढ़े पांच घंटे लेट पहुंची और यहां से जाने वाली शताब्दी को साढ़े तीन घंटे रिशेड्यूल किया गया। 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 13 घंटे की देरी से पहुंची। 01823 झांसी- लखनऊ 6:30 घंटे, 12143 मुंबई-एलटीटी सुल्तानपुर एक्सप्रेस दो घंटे, 12173 उद्योगनगरी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 12332 हिमगिरि एक्स. 4:30 घंटे, 19168 साबरमती एक्स. नौ घंटे, 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी दस घंटे, 14864 मरूधर चार घंटे की देरी से पहुंची।

30 बदले रूट से चलेंगी

अयोध्या रूट की छह और ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। ये ट्रेनें 22 जनवरी तक नहीं चलेंगी। वहीं 30 ट्रेनों के रास्ते बदल दिए गए हैं। इनमें लखनऊ से चलने वाली छह ट्रेनें शामिल हैं। अब तक इस रूट की 30 ट्रेनें कैंसिल की जा चुकी हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या धाम-अयोध्या कैंट-सालारपुर रेलखंड पर मेंटेनेंस कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है। 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन, 12530 लखनऊ जंक्शन से पाटलिपुत्र 19 व 20 जनवरी को , 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 17 से 22 जनवरी तक, 15070 ऐशबाग से गोरखपुर 16 से 22 जनवरी तक, 15113 गोमतीनगर से छपरा कचेहरी 16 से 22 जनवरी तक, 13114 छपरा कचहरी से गोमतीनगर 15 से 22 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी।

गोरखपुर से 15 जनवरी को चलने वाली गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस बदले रूट बुढ़वल-सीतापुर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन बाराबंकी और लखनऊ नहीं जाएगी। गोरखपुर से 15 जनवरी को चलने वाली गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस भी इसी रूट से चलेगी। ट्रेन बाराबंकी और बादशाहनगर नहीं जाएगी।

वंदे भारत, लखनऊ-अयोध्या पैसेंजर 22 तक कैंसिल

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि अयोध्या कैंट से आनंद विहार वाया लखनऊ चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पहले 15 तक कैंसिल की गई थी, जो अब 22 तक निरस्त रहेगी। 16 से 22 जनवरी तक फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर को निरस्त कर दिया गया है। वहीं साकेत एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेनों को अयोध्या के बजाय सुल्तानपुर से चलाया जाएगा।

30 घंटे, 22411 अरुणाचल एक्सप्रेस चार घंटे, 20503 राजधानी एक्सप्रेस 6:30 घंटे, 12328 उपासना चार घंटे, 12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस डेढ़ व 13010 दून एक्सप्रेस पौने दो घंटे लेट पहुंची।

आज से बिहार की दस ट्रेनें रोककर, 14 बदले रूट से चलेंगी

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल (बिहार) की दस ट्रेनें रोककर और 14 बदले रूट से चलाई जाएंगी। यह बदलाव 16 से 19 जनवरी तक रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के जीवधारा व बापूधाम मोतिहारी स्टेशन यार्ड से जुड़े काम के चलते ट्रेनें प्रभावित होंगी। लखनऊ से गुजरने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार 16 को एक घंटा, 17 को तीन घंटा व 18 को दो घंटा रोककर चलाई जाएगी। 12558 आनंदविहार टर्मिनस से मुजफ्फरनगर 16 को चार घंटा, 15706 दिल्ली-कटियार 16 को चार घंटा, 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 16 को दो घंटा व 17 को चार घंटा रोककर चलाई जाएगी।

ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

12211 मुजफ्फरपुर से 19 को बदले मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली होकर चलेगी। 12212 आनंदविहार से 17 को सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते, 12557 मुजफ्फरपुर से 19 को मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी। 12558 आनंदविहार से 17 से 19 जनवरी तक सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते, 15211 दरभंगा से 18 व 19 को दरभंगा-अमृतसर बदले मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

इसी तरह 17 व 18 जनवरी को अमृतसर-दरभंगा नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते, 18 को आनंदविहार टर्मिनस-सहरसा सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते, 17 को गुवाहाटी-जम्मूतवी-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी। इसी तरह 18 को कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते, 17 को बांद्रा-बरौनी सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर व 18 व 19 को बरौनी-बांद्रा बदले मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *