LatestLucknowTOP STORIES

Acharya Satyendra Dasa Says Sarayu Arti Will Be Like Ganga Arti Of Banaras. – Amar Ujala Hindi Information Dwell


मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास
– फोटो : amar ujala

विस्तार

अयोध्या के राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि काशी में बहुत अच्छे तरीके से गंगा आरती होती है, बहुत लोग इसे देखने आते हैं। इसी तरह भव्यता-दिव्यता के साथ सरयू आरती भी होगी।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

उन्होंने कहा कि काशी की गंगा आरती आकर्षण का केंद्र है। इसी तरह सरयू की भी आरती होगी। इससे लोगों के कष्टों का हरण होगा। उन्होंने कहा कि  पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जो कहा है उसी तरह सरयू आरती की जाएगी।

 

#WATCH अयोध्या: राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “…काशी में बहुत अच्छे तरीके से गंगा आरती होती है, बहुत लोग इसे देखने आते हैं। इसी तरह भव्यता-दिव्यता के साथ सरयू आरती भी होगी… पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जो कहा है उसी तरह सरयू आरती की जाएगी…” pic.twitter.com/AryeBYNI8g

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2024

प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में लोगों का रामलला के दर्शन के लिए आना शुरू हो जाएगा। पूरे नगर को विकास योजनाओं के सहारे भव्य रूप दिया जा रहा है। अब सरयू आरती को भी काशी की गंगा आरती की तरह बनाने की तैयारी है। सरयू का अयोध्या के लिए विशेष महत्व है। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *