LatestNewsPoliticsTOP STORIESUttar Pradeshराजनीति

Etawah Safari awaits vacationers on New Yr | नए साल पर इटावा सफारी को पर्यटकों का इंतजार: पिछले साल से ज्यादा इस साल लोगों की आने संभावना, मौसम भी निभाएगा अहम रोल


इटावा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इटावा में नए साल के आगमन और जश्न के लिए विश्व प्रसिद्ध इटावा सफारी पार्क पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। एशियाई शेरों के सबसे बड़े आशियाने के तौर पर इटावा सफारी पार्क की पहचान है। जहां हर हाल में एशियाई शेरों को देखा जाना संभव है। हर बार नए साल में पूरे सप्ताह दूर दराज से पर्यटक सफारी पार्क में बब्बर शेरों के कुनबे को करीब से देखने के लिए पहुंचते हैं। सफारी प्रबंधन ने पिछले सालों में नए साल पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखते हुए इस बार भी अधिक बसें और सुरक्षा के इंतजाम किए। ऐसा माना जा रहा है कि अगर मौसम सही रहा तो पिछले सालों से अधिक इस साल के पहले सप्ताह में पर्यटक यहां पहुंचेंगे।

इटावा लायन सफारी में बारहसिंगा भी देखने को मिलेगा।

इटावा लायन सफारी में बारहसिंगा भी देखने को मिलेगा।

बता दें आज 2023 साल का आखिरी रविवार है। सोमवार से हम सभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *