LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

यहां 4 लाख सस्ती है XUV 700, दिल्ली से चंद घंटे की है दूरी, क्या आपको है इसकी जानकारी?


इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में बीते दो वर्षों से अगर किसी कार की चर्चा है तो वह है महिंद्रा कंपनी की एक्सयूवी 700. यह एक बेहतरीन गाड़ी है. किसी देसी ऑटोमोबाइल कंपनी की यह अब तक की सबसे बेहतरीन पेशकश भी है. इसने लॉन्चिंग के दिन से बाजार में कोहराम मचा रखा है. यह हर मामले में दुनिया की चोटी की ऑटोमोबाइल कंपनियों के किसी भी उत्पाद को टक्कर दे रही है. किफायत, पावर, परफॉर्मेंस, कंफर्ट आदि हर मामले में यह एक शानदार प्रोडक्ट है. यही कारण है कि इसकी भारी डिमांड है. इस एसयूवी को लॉन्च हुए दो साल से अधिक समय हो गए हैं, लेकिन आप आज भी हाथोंहाथ यह गाड़ी नहीं खरीद सकते हैं. ऑटो इंडस्ट्री की रिपोर्ट्स के मुताबिक आज भी इस गाड़ी के लिए वेटिंग पीरियड 11 से 25 सप्ताह तक है. यह पीरियड मॉडल के हिसाब से घटता-बढ़ता है.

महिंद्रा ने इस गाड़ी को पेट्रोल और डीजल दो वैरिएंट में उतारा है. पेट्रोल में 1999 सीसी का इंजन है जबकि डीजल वैरिएंट में 2198 सीसी का इंजन है. इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो अभी तक किसी भारतीय कार में नहीं दिए गए थे. सेफ्टी और पोस्ट सेल सर्विस में भी इस गाड़ी का कोई मुकाबला नहीं है. इसी कारण इसकी भारी डिमांड है. कंपनी आज भी लॉन्चिंग के वक्त बुक गाड़ियों की डिलीवर कर रही है. इस समय इस गाड़ी की एक्स शो रूम कीमत 14.03 लाख से शुरू होकर 26.57 लाख तक जाती है.

एक्सशो रूम कीमत 26.57 लाख
बेंगलुरू में टॉप डीजल ऑटोमेटिक लग्जरी पैक एडब्ल्यूडी की एक्सशो रूम कीमत 26.57 लाख है. यहां आईटी सिटी में ऑनरोड 33.33 लाख रुपये की पड़ रही है. इसी शहर में सबसे शुरुआती एमएक्स पेट्रोल मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 14.02 लाख और ऑनरोड कीमत 17.60 लाख रुपये है. लेकिन, आप दिल्ली के करीब आ जाइए. दिल्ली के करीब सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन वाले राज्य हिमाचल प्रदेश में यह गाड़ी सबसे सस्ती है. हिमाचल में टॉप डीजल मॉडल की ऑनरोड प्राइस 29.52 लाख रुपये आएगी. इस तरह आप बेंगलुरू की तुलना में हिमाचल प्रदेश में यह कार करीब चार लाख रुपये कम में खरीद सकते हैं. इसी तरह आप बेस पेट्रोल मॉडल पर करीब दो लाख रुपये बचा सकते हैं. शिमला में इस बेस मॉडल की ऑनरोड प्राइस 15.67 लाख रुपये है.

यहां सबसे महंगी हैं गाड़ियां
दरअसल, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में खास अंतर है. कर्नाटक में देश के किसी भी राज्य की तुलना में रोड टैक्स सबसे अधिक है. वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल में यह किसी भी अन्य राज्य की तुलना में सबसे कम है. यही कारण है कि गाड़ियों की ऑनरोड कीमत पर भारी अंतर देखा जाता है. अगर बात दिल्ली की करें तो यहां पर टॉप डीजल मॉडल का ऑनरोड प्राइस 31.54 लाख है. दिल्ली की तुलना में शिमला में भी यह गाड़ी करीब दो लाख रुपये सस्ती है. बेस पेट्रोल मॉडल पर यह अंतर करीब 65 से 70 हजार रुपये का है.

जहां तक बिक्री की बात है तो इस एसयूवी की मंथली सेल करीब साढ़े आठ हजार यूनिट्स है. सितंबर 2023 में इसकी 8,555 यूनिट्स, अक्टूबर 2023 में 9,297 यूनिट्स और नवंबर 2023 में 7,221 यूनिट्स की बिक्री हुई.

Tags: Mahindra and mahindra

FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 14:40 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *