LatestLucknowTOP STORIES

Cat Outcome: Iim Lucknow Launched Cat Outcome, Shobhit Nandan Of Lucknow Achieved 99.99 Percentile – Amar Ujala Hindi Information Dwell


विस्तार

देशभर के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में दाखिले के लिए हुए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट-2023) का रिजल्ट बृहस्पतिवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा में देश भर के 14 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। इस साल टॉप-72 में सिर्फ एक ही छात्रा शामिल है। 100 परसेंटाइल वालों में 11 इंजीनियरिंग और तीन नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्र हैं।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

इस साल कैट का आयोजन आईआईएम लखनऊ ने कराया है। रिजल्ट वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर उपलब्ध है। लखनऊ के शोभित नंदन ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल की है। आईआईएम लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार 99.99 परसेंटाइल हासिल करने वालों में कुल 29 अभ्यर्थी हैं। इनमें 28 छात्र और एक छात्रा है। 99.98 परसेंटाइल में 29 अभ्यर्थी हैं और सभी छात्र हैं। 99.99 परसेंटाइल हासिल करने वालों में 22 इंजीनियरिंग और 7 नॉन इंजीनियरिंग अभ्यर्थी हैं। इसी तरह 99.98 परसेंटाइल में 20 इंजीनियरिंग और 9 नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं। कैट का आयोजन 26 नवंबर को हुआ था। इसके लिए देश भर में 167 शहर में 375 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

कैट स्कोर जारी होने के बाद हर आईआईएम में योग्यता के लिए अलग अलग मानक होंगे। इनमें कट ऑफ और उन्हें दिया जाने वाले वेटेज अलग-अलग हो सकता है। चयन प्रक्रिया भी अलग-अलग हो सकती है। प्रवेश में कैट स्कोर के साथ पिछले अकादमिक रिकॉर्ड, कार्य अनुभव समेत अन्य क्षेत्रों के आधार पर अंतिम रैंकिंग तैयार की जाती है।

आगे क्या

– कट ऑफ जारी होगा, पर्सनल इंटरव्यू व राइटिंग एबिलिटी टेस्ट के बाद दाखिला।

– रिजल्ट के आधार पर देश भर के आईआईएम अपनी कट ऑफ जारी करेंगे। शॉर्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की सूची अपने संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू और राइटिंग एबिलिटी टेस्ट लेंगे। इसमें सफल अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा।

रिजल्ट में महाराष्ट्र का दबदबा

इस साल के रिजल्ट में महाराष्ट्र का दबदबा रहा। 100 परसेंटाइल पाने वाले 14 में से चार महाराष्ट्र से हैं। तेलंगाना से 2 उम्मीदवारों ने पूर्ण अंक प्राप्त किए। उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु से एक एक उम्मीदवार ने 100 परसेंटाइल हासिल किए। कुल 29 उम्मीदवारों ने 99.9 प्रतिशत अंक हासिल किए इनमें नौ महाराष्ट्र के हैं। दिल्ली से सात, कर्नाटक से चार, हरियाणा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश से दो-दो और तमिलनाडु, बिहार और पश्चिम बंगाल से एक-एक अभ्यर्थी ने यह उपलब्धि हासिल की। 99.98 परसेंटाइल में महाराष्ट्र से आठ, दिल्ली, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश से तीन-तीन, पश्चिम बंगाल से दो और बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल और ओडिशा से एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं।

2.88 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

इस साल लगभग 3.28 लाख पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 2.88 लाख ने परीक्षा दी थी। कुल उपस्थिति लगभग 88 फीसदी थी। परीक्षा देने वाले 2.88 लाख उम्मीदवारों में से 36 फीसदी महिलाएं, 64 फीसदी पुरुष थे। जबकि 5 उम्मीदवार ट्रांसजेंडर थे।

91 गैर-आईआईएम संस्थान भी करेंगे उपयोग

इस वर्ष 91 गैर-आईआईएम संस्थान भी अपने प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कैट 2023 स्कोर का उपयोग करने की बात कही है। पंजीकृत गैर-आईआईएम संस्थानों का विवरण कैट 2023 वेबसाइट पर उपलब्ध है।आधिकारिक प्रेस बयान में कहा गया है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कैट वेबसाइट की जांच करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे जिस संस्थान में कैट स्कोर के साथ आवेदन कर रहे हैं वह कैट 2023 केंद्र के साथ पंजीकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *