LatestLucknowTOP STORIES

Amethi Information:ओवरब्रिज का काम करें पूरा वर्ना निरस्त होगा टेंडर – Full The Overbridge Work In any other case The Tender Will Be Cancelled.


अमेठी। शहर के ककवा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज को पूरा करने में लापरवाही बरतने पर सेतु निगम शिकंजा कसा है। कंपनी चार वर्षों से इसे बना रही है। सेतु निगम ने संबंधित ठेकेदार को पत्र लिखकर कहा है कि ओवरब्रिज का जो भी काम अधूरा है, उसे अतिशीघ्र पूरा करें वर्ना टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा। शहर के ककवा रोड स्थित 102 बी रेलवे क्रॉसिंग पर 21.87 करोड़ की लागत से 616.550 मीटर लंबा ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। निर्धारित समयावधि बीतने के बाद भी निर्माण पूरा नहीं हो सका है। ओवरब्रिज पर आधी अधूरी काली डामर कोडिंग कर उसे छोड़ दिया गया है। इस ओवरब्रिज की लंबाई 650 मीटर है। इसके दोनों साइड बनने वाली सर्विस रोड का निर्माण काम की शुरुआत नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों और राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

स्थानीय लोग बोले, करेंगे आमरण अनशन

स्थानीय निवासी अंकेश अग्रवाल, दीप चंद्र कसौधन, सोनू कसौंधन, गिरीश कसौधन, अंकुर अग्रवाल, सत्य नारायण बरनवाल ने कहा कि अगर निर्माण कार्य जल्द पूरा नहीं कराया जाता और हालात यही रहे तो हम लोग आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे। कहा कि निर्माण कार्य कराने वाले अधिकारी न ही यहां आते हैं और न ही इनका फोन उठता है। ऐसे में हम लोग अपनी शिकायत कहां लेकर जाएं।

जल्द होगा काम

सेतु निगम के जेई एसडी यादव ने बताया कि सेतु निगम की ओर से ओवरब्रिज पर जो काम कराए जाने थे, उसे करा दिया गया है। अब आरीवाल व सर्विस रोड का निर्माण होना है। उसके लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। संबंधित ठेकेदार को कहा गया है कि अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराएं वर्ना टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *