LatestLucknowTOP STORIES

Lucknow Information:तेजस ट्रेन की 22 बोगियां आज भेजी जाएंगी अहमदाबाद – Bogies Of Tejas Practice


संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Up to date Solar, 17 Dec 2023 12:22 AM IST

रायबरेली। जिले के लालगंज स्थित मार्डन कोच फैक्टरी में बने तेजस ट्रेन की 22 बोगियों (कोच) वाली रैक शहर के रेलवे स्टेशन पहुंच गई। इसे रविवार सुबह अहमदाबाद के लिए रवाना किया जाएगा। जिले की फैक्टरी में सामान्य कोच के साथ ही हमसफर और तेजस के कोच बनाए जाते हैं।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि तेजस ट्रेन के 22 कोच की रैक शहर के स्टेशन पहुंची है। इस रैक को अहमदाबाद भेजने का आदेश मिला है। रैक रविवार सुबह वाशिंग लाइन में तैयार करके भेज दी जाएगी। सामान्य ट्रेनों के 18 कोच की रैक कई दिन से रुकी है। उसके संबंध में अभी आदेश नहीं आया है।

ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान हुए यात्री

रायबरेली। ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते यात्री लगातार परेशान हैं। शनिवार को सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस पौन घंटा विलंब से पहुंची। शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस व नीलांचल एक्सप्रेस पौन घंटा, गंगा गोमती एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस व प्रतापगढ़-इंटरसिटी एक्सप्रेस आधे घंटा विलंब से आई। (संवाद)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *