LatestLucknowTOP STORIES

Amethi Information:सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 200 जोड़े – 200 {Couples} Acquired Married In Mass Marriage


सामूहिक विवाह समारोह में मांग में सिंदूर भरता दूल्हा

अमेठी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मंगलवार को भेटुआ ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 200 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान बड़ी संख्या में वर-वधू के परिजन शामिल हुए।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भेटुआ ब्लाक परिसर में अमेठी, भादर, भेटुआ और संग्रामपुर के चयनित लाभार्थियों का विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ। योजना के तहत हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध 200 जोड़ों ने हिस्सा लेकर एक दूजे के हुए। विवाह कार्यक्रम में 155 हिंदू जोड़ों ने विद्वान पंडितों की ओर से कराए गए समस्त संस्कारों को पूरा करते हुए एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए।

बौद्धाचार्य विजय कुमार कोरी ने 20 नवयुगलों के विवाह बौद्ध रीति से सम्पन्न कराया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक वर्ग के 21 जोड़ों को मौलवी मो. हामिद ने निकाह पढ़ाया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी तेज भान सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, बीडीओ विनय वर्मा, हरिश्चंद्र सिंह व शिव पूजन भारतीय ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए विवाह प्रमाणपत्र और सभी नव विवाह जोड़ों को उपहार भी प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान लोगों के लिए जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई थी।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख भादर प्रवीण सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख घनश्याम चौरसिया, एडीओ समाज कल्याण अमरीश मिश्रा, मो. अहमद, धर्मेंद्र मिश्रा, देवेंद्र पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

भोजन वितरण में रही अव्यवस्था

अमेठी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान वैवाहिक जोड़ों के अलावा 500 लोग मौजूद थे। प्रशासन की ओर से एक काउंटर लगाया गया था, जिसमें भोजन लेने के लिए लोग धक्का मुक्की करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *