LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Easy dot one upcoming electrical scooter reserving to begin from fifteenth december costs will probably be underneath 1 lakh – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

ओला को टक्कर देगा सिंपल का नया ई-स्कूटर.
1 लाख रुपये से कम होगी कीमत.
15 दिसंबर से शुरू होगी बुकिंग.

नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी सिंपल जल्द ही भारत में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी ‘सिंपल डॉट वन’ (Easy Dot One) नाम से अपना नया स्कूटर लॉन्च करेगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ‘सिंपल वन’ के सस्ते विकल्प के तौर पर उतारा जाएगा. मार्केट में यह स्कूटर ओला की बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर (Ola S1 Air) से टक्कर लेगा.

कंपनी ने दावा किया है कि नए सिंपल वन स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से कम हो सकती है. कंपनी ने कहा है कि सिंपल डॉट वन ग्राहकों तक सस्ते इलेक्ट्रिक वाहन की पहुंच को सुनिश्चित करेगा. नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भी सिंपल वन वाले प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है. दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसमें बेहतर क्वालिटी के साथ एडवांस फीचर्स देने वाली है.

151 किलोमीटर होगी रेंज
रिपोर्ट के मुताबिक, सिंपल डॉट वन एक 3.7 kWh बैटरी से लैस होगा. यह स्कूटर फुल चार्ज पर 151 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज देने में सक्षम होगा. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खास तैयार किए गए टायरों के साथ आएगा. इसके बारे में दावा किया गया है यह अधिक ऑन-रोड रेंज निकालने में करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

जल्द शुरू होगी बुकिंग
सिंपल डॉट वन में 30 लीटर से ज्यादा की अंडर सीट स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी. इसमें टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है, जिसे ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की सुविधा मिलेगी. यह स्कूटर जियोफेंसिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स मोड, री-जनरेशन मोटर जैसी सुविधाओं के साथ आएगा. कंपनी इसकी बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू करने वाली है.

Ola S1 Air से होगा मुकाबला
ओला S1 Air मार्किट में ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसके बेस मॉडल की कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 1,09,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें फुल चार्ज पर 125 किलोमीटर की रेंज मिलती है.

Tags: Auto Information, Electrical Scooter, Electrical Autos

FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 07:31 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *