LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Diesel SUV चाहिए, CNG पर नहीं है भरोसा? 25 से ज्यादा माइलेज, AMT ट्रांसमिशन और कीमत भी कम, ये हैं 3 बेस्ट कार


हाइलाइट्स

टाटा, महिंद्रा और किआ बेहतरीन एसयूवी ऑफर करती हैं.
इन सभी में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है.
सभी में 6 एयरबैग भी हैं.

नई दिल्‍ली. लगातार बढ़ते ट्रैफिक और भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई एक ऐसी कार चाहता है जो आरामदायक हो. जिसे आसानी से शहरी इलाकों में चलाया जा सके और फैमिली के लिए सेफ भी हों. ज्यादातर लोग सीएनजी की कार लेने में सुरक्षा को ध्यान में रखकर थोड़ा हिचकिचाते हैं, वहीं पेट्रोल पर कार का कम माइलेज उन्हें परेशान करता है. जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग डीजल कारों की तरफ रुख करते हैं. खासकर जब एसयूवी खरीदने की बात होती है तो लोगों की पहली पसंद डीजल कार ही रहती हैं. अब ऐसे में यदि आप भी डीजल में एक एसयूवी खरीदना चाहते हैं, साथ ही चाहते हैं कि वो शहरी ड्राइव के लिए बेहतर हो और उसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिले तो आपके लिए आज हम खास 3 कारें ऐसी लाए हैं जो एक से बढ़कर एक हैं और इनकी कीमत भी काफी कम है. साथ ही इनका माइलेज भी सबसे बेहतर है.

खास बात ये है कि इन तीनों ही कारों के फीचर्स भी किसी प्रीमियम कार से कम नहीं हैं. इन कारों को बनाने वाली कंपनियां भी अपनी मजबूत और टिकाऊ कारों के लिए फेमस हैं. ये तीन कारें टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ की हैं. आइये आपको बताते हैं कौन सी हैं वो तीन कारें….

ये भी पढ़ेंः न पॉल्यूशन का प्रकोप, न बस या Metro के धक्के, सब से बचाएगी ये कार, पेट्रोल खर्च 3000 महीना, किस्त भी बस 7 हजार

Mahindra XUV300: महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 300 एक शानदार कार है. इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया है. ये इंजन 117 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार में आपको 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन भी मिलता है. एएमटी वेरिएंट की कीमत 12.31 लाख रुपये से शुरू होकर 14.76 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है. कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, क्रूज कंट्रोल देखने को मिलेगा. वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और फ्रंट/रियर पार्किंग सेंसर भी हैं.

Kia Sonet: किआ सानेट का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में आने के साथ ही लोगों ने इसको काफी पसंद किया था. कार को कंपनी डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी ऑफर करती है. कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है. ये इंजन 116 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार में आपको 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 6 स्पीड आई एमटी ट्रांसमिशन मिलता है. कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 13.05 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये एक्स शोरूम है. सोनेट में आपको एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स हैं. इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईसीएस और टीपीएमएस भी दिया गया है.

Tata Nexon: अब बात देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की. जिसे जी एनसीएपी ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी दी है. टाटा नेक्सॉन डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में भी ऑफर की जाती है. कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 14.30 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 115 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार में आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड और हाइट-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Tags: Auto Information, Automobile Bike Information, Kia motors, Mahindra and mahindra, Tata Motors

FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 13:51 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *