LatestLucknowTOP STORIES

Lucknow Information:डेंगू के चार मरीज मिले, 18 बुखार पीड़ित भर्ती – Dengue Sufferers Discovered


रायबरेली। डेंगू और बुखार का प्रकोप थम नहीं रहा है। डेंगू के चार और मरीज मिले हैं। इसके अलावा बुखार से पीड़ित 18 लोगों को शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीजों की संख्या बढ़ने से इमरजेंसी वार्ड के बेड कई दिन से भरे हैं।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जिला अस्पताल की ओपीडी शुक्रवार को अवकाश के चलते दोपहर 12 बजे तक थी, लेकिन भीड़ को देखते हुए चिकित्सकों ने दोपहर बाद दो बजे तक का मरीजों का परीक्षण किया। चिकित्सकों ने कई मरीजों की जांच भी कराई। अस्पताल की पैथोलॉजी में हुई जांच में नजमा (24), अश्वनी (10), संतोषी देवी (50) और उमातुम (38) डेंगू पीड़ित मिले।

इसके अलावा बुखार पीड़ित रामादेवी (35), अनिल कुमार (66), श्रवण कुमार (21), उमर (9), सुंदारा (89), अमन (18), आदर्श (25), अनारकली (40), संगीता (52), अफसरी बानों (65), सोनाली (8), राम कुमार (49), सुंदरलाल (82), शाहजहां (64) और साधना (60) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमएस डॉ. महेंद्र मौर्या ने बताया कि अवकाश के बाद भी शुक्रवार को ओपीडी में दो बजे तक मरीज देखे गए। इमरजेंसी में पहुंचे मरीजों को भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *