LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Splendor के छक्के छुड़ाने आई ई-बाइक, फुल चार्ज में भागेगी 171 किलोमीटर, फीचर्स के आगे पल्सर-अपाचे भी फेल, कीमत…


हाइलाइट्स

प्योर इकोड्रिफ्ट 350 ई-बाइक हुई लान्च.
ई-बाइक ऑफर करती है 171 किलोमीटर की रेंज.
4,000 रुपये की मासिक ईएमआई पर ले जाएं घर.

नई दिल्ली. घरेलू इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता प्योर ईवी ने भारत में अपनी ई-बाइक इकोड्रिफ्ट के नए वेरिएंट इकोड्रिफ्ट 350 (Ecodryft 350) को लॉन्च किया है. इस ई-बाइक की शुरूआती कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसे ग्राहक देश भर में मौजूद प्योर ईवी डीलरशिप जाकर बुक कर सकते हैं.

प्योर ईवी का दावा है कि ये बाइक 110 सीसी सेगमेंट की कम्यूटर मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी. कंपनी के अनुसार, ये इलेक्ट्रिक बाइक पेट्रोल से चलने वाली किसी भी 110cc बाइक-स्कूटर के मुकाबले 7,000 रुपये ज्यादा की बचत करती है.

बैटरी, रेंज और फीचर्स
प्योर इकोड्रिफ्ट 350 में कंपनी ने 3.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इस ई-बाइक का इलेक्ट्रिक मोटर 4 बीएचपी की पॉवर और 40 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. एक बार फुल चार्ज करने पर यह ई-बाइक 171 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है. इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं, इसमें स्पीड को कंट्रोल करने के लिए चार अलग-अलग राइड मोड दिए गए हैं.

बाइक की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है.

फीचर्स की बात करें तो, इस ई-बाइक में रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन, हिल स्टार्ट असिस्ट, डाउन-हिल असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, डिस्क ब्रेक, एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स मौजूद हैं. बाइक में अलॉय व्हील्स के साथ पूरी लाइटिंग एलईडी में दी गई है.

इन बाइक्स को करेगी टारगेट
इकोड्राफ्ट 350 के जरिये कंपनी घरेलू बाजार में मौजूद स्प्लेंडर प्लस, प्लेटिना, टीवीएस स्पोर्ट और शाइन जैसी एंट्री-लेवल बाइक्स को टारगेट कर रही है. वहीं इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में इसका मुकाबला हॉप ऑक्सो और ओबेन रोर जैसी ई-बाइक्स से होने वाला है.

EMI पर ले आएं घर
प्योर ईवी अपनी इकोड्राफ्ट 350 बाइक को 4,000 रुपये प्रति महीने की शुरुआती ईएमआई ऑप्शन के साथ भी पेश कर रही है. इसके लिए कंपनी ने फाइनेंस कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है. ईएमआई ऑप्शन देशभर में 100 से ज्यादा खास डीलरशिप पर मौजूद हैं.

Tags: Auto Information, Bike information, Bikes

FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 08:01 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *