LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Hero ने ऑटो शो में उड़ाए होश! पेश किया सबसे पॉवरफुल स्कूटर; 160cc इंजन, दो डिस्क ब्रेक और सोफे जैसी है सीट


हाइलाइट्स

मिलान के EICMA शो में हीरो मोटोकाॅर्प का जलवा.
पेश किया 160सीसी स्कूटर का काॅन्सेप्ट माॅडल.
मार्च 2023 में होगा लाॅन्च.

नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प भारत में छोटे इंजन वाली माइलेज बाइक्स बनाने के लिए जानी जाती है. लेकिन कंपनी अब बहुत जल्द मैक्सी स्कूटर सेगमेंट में एंट्री कर सकती है. हाल ही में कंपनी ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA मोटरसाइकिल शो में अपनी पहली मैक्सी स्कूटर को पेश किया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि ये स्कूटर जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है. खबरें यह भी हैं कि कंपनी इस स्कूटर को ग्लोबल प्रोडक्ट के तौर पर भी पेश कर सकती है. आइये जानते हैं हीरो की इस मैक्सी स्कूटर में क्या खास है.

हीरो ने EICMA मोटरसाइकिल शो में Xoom 160 स्कूटर को पेश किया है जिसे मार्च 2024 में लॉन्च करने की खबरें सामने आ रही हैं. इस स्कूटर के साथ कंपनी ने अपनी बाइक और स्कूटर रेंज के कुछ अन्य कॉन्सेप्ट मॉडलों को भी पेश किया है. 160cc स्कूटर के साथ ऑटो शो में हीरो जूम 125 आर कॉन्सेप्ट और विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट को भी उतारा गया था.

यामाहा और अप्रीलिया को मिलेगी टक्कर
हीरो मोटोकॉर्प की 160cc जूम स्कूटर का मुकाबला यामाहा एयराॅक्स 155 और अप्रीलिया एक्सएस 160 स्कूटर से होगा। हीरो जूम 160 में 156cc का इंजन मिलने की उम्मीद है जो कि लिक्विड कूलिंग तकनीक, साइलेंट स्टार्ट और आई3एस के साथ आ सकता है. इसमें डुअल चैंबर एलईडी हेडलाइट, स्प्लिट एलईडी टेललाइट और ब्लॉक-पैटर्न एमआरएफ जैपर कुर्वे टायर के साथ 14 इंच के पहिये लगाए गए हैं. यह स्कूटर बिना चाबी के इग्निशन, रिमोट सीट खोलने और ‘फाइंड माई स्कूटर’ फ़ंक्शन ऑफर करता है. इस मैक्सी-स्कूटर के मार्च 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Zoom 125R भी हुआ पेश
हीरो मोटोकॉर्प Xoom 125R से 125cc स्पोर्टी स्कूटर सेगमेंट में अपनी बढ़त बढ़ाने का प्रयास करेगी। स्कूटर में नया 125cc इंजन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल स्पीडोमीटर और MRF जैपर टायर के साथ 14-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. यह सेगमेंट की पहली स्कूटर है जिसमें सिक्वेंशियल एलईडी ब्लिंकर दिए गए हैं. जूम 125R में स्पोर्टी बॉडीवर्क दिया गया है. इसे मार्च 2024 में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है.

Vida कॉन्सेप्ट ने भी दिखाया जलवा
विडा ब्रांड के तहत दो इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट, लिंक्स और एक्रो का खुलासा किया गया. लिंक्स, एक इलेक्ट्रिक डर्टबाइक है जिसका वजन सिर्फ 82 किलोग्राम है. जानकारी के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प जीरो मोटरसाइकिल के साथ साझेदारी में इस ई-बाइक को तैयार कर रही है. एक्रो 3-9 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए एक इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर मोटरसाइकिल है.

Tags: Auto Information, Bike information, Hero motocorp

FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 11:59 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *