LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

कार दुर्घटना में लोगों की मदद के भरोसे नहीं होगी जिंदगी, गूगल ने एंड्रॉयड में जोड़ा ‘जान बचाने’ वाला फीचर, कैसे करता है काम?


हाइलाइट्स

यह फीचर आईफोन में पहले से मौजूद है.
क्रैश डिटेक्शन के बाद इमरजेंसी नंबर पर कॉल जाएगा.
गूगल ऑटोमेटिकली 112 नंबर पर भी कॉल करेगा.

नई दिल्ली. सड़क दुर्घटना में अधिकांश मौतें इस वजह से होती हैं कि समय पर उन्हें मेडिकल असिस्टेंस नहीं मिल पाता है. लोग पुलिस-कचहरी के चक्कर में पड़ने से बचने के लिए किसी की मदद तक करना मुनासिब नहीं समझते. हालांकि, पुलिस, कोर्ट और सरकार तक मदद देने वालों लोगों को बेवजह परेशान न करने की बात कह चुकी है इसके बावजूद लोगों के अंदर बैठा भय उन्हें किसी की जान बचाने तक से रोक देता है. लेकिन अब कार दुर्घटना के बाद मदद के लिए किसी का मुंह देखने की जरूरत नहीं होगी. गूगल ने टेक्नोलॉजी से इस मानवीय समस्या का हल शुरू कर दिया है.

गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कार क्रैश डिटेक्शन सर्विस की शुरुआत भारत में भी कर दी है. हालांकि, अभी गूगल ने ये सेवा केवल अपने स्टॉक फोन यानी पिक्सल के लिए ही शुरू की है. ऐसा माना जा रहा है कि धीरे-धीरे अन्य एंड्रॉयड यूजर्स को भी यह फीचर मिलने लगेगा. आइए जानते हैं कि ये काम कैसे करता है.

ये भी  पढ़ें- Diwali Financial institution Holidays 2023: लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

जान बचाएगा गूगल
गूगल का यह फीचर फिलहाल पिक्सल यूजर्स के लिए काम करेगा. दुर्घटना की स्थिति में पिक्सल तेजी से वाइब्रेट करेगा और फुल साउंड में अलार्म बजने लगेगा. इसके बाद ऑटोमैटिक तरीके से इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नबंर पर कॉल चला जाएगा. इसके अलावा गूगल लोकल इमरजेंसी सर्विस-112 पर भी कॉल कर देगा जिससे कि बिना किसी की मदद के दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के पास इमरजेंसी सेवा पहुंच सकेगी.

कब करेगा 112 पर कॉल?
क्रैश के बाद फोन के स्क्रीन पर “I’m Okay” का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको 60 सेकेंड मिलेंगे और 3 विकल्प दिखाई देंगे. No crash”, “Minor crash”, और “Name 112”. आपको जो उचित लगे उस पर क्लिक कर दें. बता दें कि यह फीचर  Pixel 6a, Pixel 7, Pixel 7 Professional, Pixel 7a, Pixel 8 और Pixel 8 Professional में दिया जा रहा है. आईफोन में यह फीचर पहले से मौजूद है लेकिन एंड्रॉयड के लिए इसकी शुरुआत होने से दुनियाभर की बड़ी जनसंख्या अब इस सुरक्षा के दायरे में आ जाएगी.

Tags: Auto, Automobile, Automobile accident, Google

FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 08:59 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *