LatestLucknowNewsTOP STORIES

Amethi Information:400 मीटर दौड़ में धर्मेंद्र और प्रिया ने मारी बाजी – Dharmendra And Priya Gained In 400 Meter Race


प्रतियोगिताओं के विजेता ​खिलाड़ी

अमेठी। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बुधवार को मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम भीम राव आंबेडकर स्टेडियम में प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 100, 200, 400 मी0, रस्साकसी, खो-खो, कबड्डी, हॉकी, वालीबाॅल, शतरंज, योग, ताइक्वाडो, कराटे में प्रतिभागियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शिवम कुमार, चंदन यादव व विराट सिंह, बालिका वर्ग में साक्षी चौहान, गौरी पांडेय व श्रृष्टि मौर्य, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विनय यादव, सौरभ मिश्र व मो कैफ तथा बालिका वर्ग में निशा पाल, रिद्धि व अंशिका मौर्य, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में धर्मेद्र कुमार, हर्ष कुमार मिश्र व मोहम्मद दानिश तथा बालिका वर्ग में प्रिया यादव, आकांक्षा यादव व छाया अग्रहरि ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

ताइक्वांडो बालक वर्ग के 52 किलोग्राम, 44 किलोग्राम, 30 किलोग्राम व 27 किलोग्राम में क्रमश: शिव शर्मा, शिवम विश्वकर्मा, सहनवाज अंसारी व रवि विश्वकर्मा तथा बालिका वर्ग में 36 किलोग्राम, 38 किलोग्राम तथा 35 किलोग्राम में क्रमश: नेहा, उमरा बानो व अलफिया बानों ने जीत दर्ज की।

कराटे बालिका वर्ग में सैल्वी पटेल, वालीबॉल व कबड्डी के बालक वर्ग में शिव प्रताप इंटर कॉलेज अमेठी विजेता रहा। कबड्डी बालिका वर्ग में स्टेडियम टीम विजेता रही। हाॅकी बालक वर्ग में स्टेडियम ट्रैनील टीम विजेता व रणवीर इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता रहीं।

हाॅकी बालिका वर्ग में स्टेडियम ट्रेनीज टीम, खो-खो बालक वर्ग में रणवीर इंटर कॉलेज की टीम, बालिका वर्ग में अयोध्या नगर भादर टीम विजेता रहीं। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल अग्रहरि ने करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं विजेता तथा उपविजेता टीम को खेल प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *