LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Mahindra xuv400 diwali festive season low cost upto rs 3 5 lakh worth options vary and different particulars – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

महिंद्रा ने लाॅन्च किया धांसू फेस्टिव सीजन ऑफर.
एक्सयूवी400 पर मिल रहा है 3.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट.
बेस माॅडल पर 1.5 लाख रुपये तक की बचत.

Diwali Festive Gives On Electrical Automobiles: दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा अपनी गाड़ियों पर शानदार फेस्टिव सीजन डिस्काउंट दे रही है. कंपनी अपनी एकमात्र फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 पर भारी डिस्काउंट देने की घोषणा की है. यह छूट ग्राहकों को कैश डिस्काउंट और ऑफिशियल एक्सेसरीज के रूप में दी जाएगी. कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के अलग-अलग वैरिएंट्स पर 1.5 लाख रुपये से लेकर 3.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के टॉप EL मॉडल पर 3.5 लाख रुपये का सबसे अधिक डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं बेस मॉडल पर 1.5 लाख रुपये तक की नकद छूट का लाभ उठाया जा सकता है. बता दें कि अगर आप डिस्काउंट के पैसों में केवल 50,000 रुपये और जोड़ते हैं, तो उतने में एक मारुति ऑल्टो के10 कार आ जाएगी, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये से शुरू होती है.

Mahindra XUV400 की रेंज
नेक्सॉन ईवी की तरह ही आप Mahindra XUV400 को दो बैटरी पैक मॉडल में खरीद सकते हैं. इसमें 34.5kWh और 39.4kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलता है. फुल चार्ज पर 34.5kWh बैटरी पैक 375km की रेंज देता है, जबकि 39.4kWh बैटरी पैक मॉडल की रेंज 456km है. कंपनी इसके साथ 50kW डीसी फास्ट चार्जर, 7.2kW एसी चार्जर और 3.3kW घरेलू चार्जर का विकल्प देती है. डीसी फास्ट चार्जर से इसे मजह 50 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

महिंद्रा एसयूवी400 की कीमत 15.99 रुपये से शुरू होती है.

Mahindra XUV400 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो XUV400 में 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं. इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, सिंगल-पेन सनरूफ और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स शामिल हैं. वहीं पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है. बड़ी बैटरी होने के बावजूद इस कार में 378 लीटर का बड़ा बूटस्पेस मिलता है.

Mahindra XUV400 की कीमत
महिंद्रा एसयूवी400 की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 15.99 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 18.99 लाख रुपये तक जाती है. एसयूवी400 किसी भी स्पेशल एडिशन में उपलब्ध नहीं की गई है. एक्सयूवी400 के मुकाबले में बिक रही Tata Nexon EV की कीमत बेस वैरिएंट के लिए 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वैरिएंट मैक्स के लिए 19.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Tags: Auto Information, Automobiles, Electrical Automotive

FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 15:46 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *