LatestLucknowNewsTOP STORIES

Lucknow Information:बोल्डर डाल सड़क बनाना भूले, आवागमन दुश्वार – Site visitors Troublesome


लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के बछरावां रोड पर बहादुरगंज से बनईमऊ को जोड़ने वाले मार्ग पर लोगों को आवागमन मुश्किल हो रहा है। इस सड़क पर बोल्डर डालने के बाद उसे बनाया नहीं गया है। इससे परेशान स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत कराए जाने की गुहार लगाई है।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यह सड़क एकौनी, गौनहा, बनईमऊ, चिखड़ी, अजीतपुर आदि गांवों को जोड़ते हुए खीरों रोड से मिलती है। इस सड़क काे नए सिरे से बनाने की दो वर्ष पहले कवायद शुरू की गई। सड़क पर बोल्डर डालने के बाद उसे बनाया नहीं गया।

सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर पड़े होने के कारण लोगों को आवागमन में मुश्किल हो रही है। क्षेत्र के वीरेंद्र सिंह, शैलेश द्विवेदी, सुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र यादव, कामता यादव आदि का कहना है कि एकौनी से लेकर बनईमऊ तक सड़क पर डामर नहीं डाला गया। बारिश के कारण सडक़ जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बड़े वाहनों के आवागमन से सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार राणा ने बताया कि सड़क का डामरीकरण कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *