LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Hero की निकली ‘हीरोगिरी’, 125cc सेगमेंट में चमका इस बाइक का ‘लोहा’, Glamour-Tremendous Splendor को एकसाथ धोया


हाइलाइट्स

125cc सेगमेंट में घटी हीरो की बिक्री.
शाईन 125 बनी सेगमेंट की नंबर-1 बाइक.
नंबर-2 से हटी हीरो ग्लैमर.

नई दिल्ली. भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कम्पटीशन 125cc सेगमेंट बाइक रेंज में है. एक-आध कंपनियों को हटा दें तो लगभग सभी टू-व्हीलर कंपनियां अपनी 125cc बाइक्स बेच रही हैं. हीरो मोटोकॉर्प 125cc बाइक्स की सबसे बड़ी निर्माता है और इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा मॉडलों की बिक्री भी करती है. हीरो के अलावा होंडा भी दो बाइक्स की बदौलत 125cc सेगमेंट पर राज कर रही है. हालांकि, अब एक दिग्गज कंपनी ने इन दोनों को तगड़ी चुनौतो दे डाली है, जिससे हीरो और होंडा की टेंशन बढ़ गई है.

दरअसल, इस सबसे ज्यादा बाइक्स की बिक्री करने वाली हीरो मोटोकॉर्प 125cc सेगमेंट में बजाज की पल्सर125 से मात खा गई है. जी हां, कभी 125cc बाइक्स की सेल में नंबर-1 रही हीरो मोटोकॉर्प को बजाज पल्सर 125 ने पीछे छोड़ दिया है. सितंबर 2023 में हीरो ग्लैमर और सुपर स्प्लेंडर की कुल बिक्री बजाज पल्सर125 से कम रही. इस दौरान बजाज पल्सर 125 की कुल बिक्री 67,256 यूनिट रही.

6 महीनो में बिकी 4 लाख से ज्यादा!
आंकड़ों को देखें तो पिछले छह महीनों में बजाज पल्सर 125 की बिक्री काफी शानदार रही है. इस साल अप्रैल में पल्सर 125 की बिक्री 78,799 यूनिट्स, मई में 87,071 यूनिट्स, 67,134 यूनिट्स, जुलाई में 50,732 यूनिट्स, अगस्त में 52,129 यूनिट्स, और सितंबर में 67,256 यूनिट्स रही. इस सेगमेंट में शाइन 125 के बाद पल्सर 125 सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc बाइक बन गई है. बजाज 125cc सेगमेंट में पल्सर 125 और पल्सर एनएस 125 की बिक्री कर रही है. मार्केट में दोनों बाइक्स का मुकाबला हीरो ग्लैमर, सुपर स्प्लेंडर, होंडा शाइन 125, एसपी 125 और टीवीएस रेडर 125 से होता है.

बजाज पल्सर 125 की कीमत 84,013 रुपये से शुरू होती है. (Picture: News18)

पल्सर 125: वैरिएंट- और कीमत
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, पल्सर 125 को दो वैरिएंट- निऑन सिंगल सीट और कार्बन फाइबर स्प्लिट सीट एडिशन में बेचा जा रहा है. पल्सर 125 की कीमत 84,013 रुपये से शुरू होकर 94,138 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. पल्सर 125 का डिजाइन पूरी तरह पल्सर 150 के जैसा है. इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, ओडोमीटर, दो ट्रिपमीटर, स्पीडोमीटर और एक एनालॉग टैकोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

बजाज ने इसमें बैकलिट स्विचगियर के साथ एक प्रीमियम टच जोड़ा है. स्पोर्टियर कार्बन फाइबर ट्रिम में टू-पीस सीट, स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल और एक इंजन काउल शामिल है, जो इसकी अपील को बढ़ाता है. OBD-2 अनुरूप मॉडल में कंसोल पर अतिरिक्त रीडआउट की सुविधा है, जिसमें डिस्टेंस टू एम्प्टी रियल टाइम माइलेज, और एक इंजन वार्निंग लाइट शामिल है.

पल्सर 125: इंजन और स्पेसिफिकेशन
पल्सर 125 में 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 11.8 बीएचपी का पॉवर और 10.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.5-लीटर की है. बाइक का लेटेस्ट OBD-2 मॉडल फ्यूल इंजेक्टर इंजन के साथ आता है. पल्सर 125 के लेटेस्ट मॉडल में 50-55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज का दावा किया गया है.

Tags: Auto Information, Bike information

FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 08:01 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *