LatestLucknowNewsTOP STORIES

Amethi Information:गाजे-बाजे संग निकली रामजी की सवारी – Ramji’s Trip Began With Musical Devices


राम सीता की आरती उतारते पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय सिंह

अमेठी। भरत मिलाप कार्यक्रम में बुधवार रात दस मंडलों की विभिन्न झांकियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान भरत मिलाप का भावपूर्ण मंचन किया गया। सभी मंडलों एवं झांकियों को कार्यक्रम में सहभागिता पुरस्कार दिया गया।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

रामलीला समिति एवं रामलीला आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित भरत मिलाप कार्यक्रम में बुधवार रात रामरथ हनुमानगढ़ी मंदिर से बैंड बाजे के साथ निकाला। मुंशीगंज रोड स्थित कल्पतरु पेट्रोल पंप से ग्रुप बी का शिवाय ज्योति मंडल, स्टेशन रोड से ग्रुप ए का आदर्श ज्योति मंडल, अंतू रोड स्थित बाबा बालक दास कुटी से ग्रुप बी का ज्वाला ज्योति मंडल अपने लाव लश्कर के साथ शहर में प्रदर्शन करने के लिए रवाना हुआ।

सुल्तानपुर रोड स्थित महिला पॉलीटेक्निक के पास से ग्रुप बी का महाकाल ग्रुप, मुंशीगंज रोड स्थित फायर ब्रिगेड के समीप से श्री शिव ज्योति मंडल, गौरीगंज रोड स्थित राजेश मसाला फैक्ट्री से ग्रुप बी का अन्नपूर्णा ग्रुप की झांकियां गाजे बाजे के साथ शहर में निकली।

धम्मौर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी से ग्रुप बी का श्रृंगार ज्योति मंडल, जूनियर हाई स्कूल परिसर से ग्रुप ए का गायत्री मंडल तथा काली मंदिर से ग्रुप सी का बजरंग ज्योति मंडल अपनी झांकियों के साथ प्रदर्शन करते हुए शहर में निकला।

रात करीब 10 बजे स्थानीय सपा विधायक महराजी प्रजापति ने भारत मिलाप कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विधायक ने राम रथ पर विराजमान श्री राम सीता लक्ष्मण हनुमान जी की आरती उतारी। बृहस्पतिवार भोर समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि पहुंचे। मुख्य अतिथि ने श्री राम सीता लक्ष्मण हनुमान जी की आरती उतारी। कार्यक्रम में शामिल सभी मंडलों एवं झांकियों को सहभागिता पुरस्कार कप प्रदान किया।

अधिकारी रहे भ्रमण शील

भरत मिलाप कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने आरती उतारी और कार्यक्रम की सराहना की। एसडीएम प्रीति तिवारी, सीओ लल्लन सिंह, कोतवाली निरीक्षक अरुण द्विवेदी भ्रमण सील रहे। कार्यक्रम को लेकर शहर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। इस दौरान बड़े छोटे सभी वाहनों को रोक दिया गया था। छोटे वाहनों के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई थी।

भगवान जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक दिखाई झलकियां

अमेठी। रामलीला आयोजन समिति की ओर से इस बार मंच के पास भव्य गेट बनवाया गया था। गेट पर लगाए गए बैनर में भगवान श्री राम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक की झलकियां सचित्र प्रस्तुत की गई थी। दर्शकों को यह गेट और लाइटिंग बहुत भा रही थी।

यह रहे मौजूद

रामलीला समिति एवं रामलीला आयोजन समिति राजेश कुमार अग्रवाल, आनंद बरनवाल, जयप्रकाश लोहिया, विजय अग्रवाल, हरिशंकर जायसवाल, आलोक शुक्ल, मदन चंद्र अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, सुशील कुमार जायसवाल, रमाकांत बरनवाल, फूलचंद कसौधन, ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला, अनुराग प्रजापति, अरुण प्रजापति, श्री कृष्ण अग्रवाल, एम चंद्र अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल, हिमांशु, राहुल आदि मौजूद रहे।

न्यू अमर ज्योति मंडल ने स्वछंद किया प्रदर्शन

अमेठी। न्यू अमर ज्योति मंडल ने स्वछंद रूप से रात भर अपनी झांकियों का प्रदर्शन किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि न्यू अमरजोत मंडल ने समिति के बैनर तले रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। उन्होंने स्वच्छंद रूप से अपना प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *