LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ‘लूट लो’ ऑफर! फेस्टिव सीजन में भारी डिस्काउंट, इन 3 कंपनियों के ई-स्कूटर पर करें तगड़ी बचत


हाइलाइट्स

दिवाली में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर करें भारी बचत.
ओला-एथर पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट.
iVoomi के स्कूटर पर भी है ऑफर.

नई दिल्ली. त्योहारों का समय नए वाहन खरीदने के लिए सबसे शुभ माना जाता है. फेस्टिव सीजन के बीच नई कार या बाइक आने से घर में खुशी दोगुनी हो जाती है. त्योहारों में कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए भारी छूट और डिस्काउंट भी देती हैं. ऐसे में फेस्टिव सीजन में वाहन खरीदने से आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं. इसी क्रम में इस फेस्टिव सीजन में कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों ने आकर्षक ऑफर्स देने की घोषणा की है. तो चलिए जानते हैं इस फेस्टिव सीजन में कौन सी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कितना डिस्काउंट दे रही हैं.

ओला फेस्टिवल ऑफर
ओला इलेक्ट्रिक अपनी किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ग्राहकों को 24,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. वर्तमान में ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में S1X, S1 एयर और S1 प्रो स्कूटर शामिल हैं. इस ऑफर के तहत नए ओला एस1 प्रो सेकंड जनरेशन पर 7,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 5 साल की बैटरी वारंटी के साथ पेश किया गया है और S1 एयर पर वारंटी बढ़ाने पर 50 प्रतिशत की छूट है.

ओला इलेक्ट्रिक 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जिससे ग्राहक अपने पुराने पेट्रोल स्कूटर से बदलकर खरीद सकते हैं. पार्टनर क्रेडिट कार्ड के साथ फ्लेक्सिबल ईएमआई ऑफर के तहत कंपनी 7,500 रुपये के बेनिफिट्स दे रही है. इसमें जीरो डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 5.99 फीसदी की ब्याज दर शामिल है. कंपनी रेफरल बेनिफिट भी दे रही है जहां रेफरी को ओला ई-स्कूटर खरीदने के बाद 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. दूसरी ओर, रेफर करने वाले को मुफ्त ओला केयर प्लस और 2,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.

एथर एनर्जी फेस्टिवल ऑफर
एथर एनर्जी अपनी पूरी रेंज पर ऑफर्स पेश कर रही है, जिसमें एथर 450, एथर 450 एक्स 2.9kWh और 450 एक्स 3.7kWh स्कूटर शामिल हैं. कंपनी अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450 पर 5,000 रुपये का फेस्टिव बेनिफिट दे रही है. इसके साथ ही 1,500 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर और ग्राहक के पुराने स्कूटर पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है. सभी लाभों के साथ, 450 एस 86,050 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.

वहीं मिड-रेंज 450 एक्स 2.9 kWh 1,500 रुपये के कॉरपोरेट डील और 40,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध है. सभी छूटों के बाद, 450 एक्स की कीमत 1,01,050 रुपये है, जबकि टॉप वैरिएंट 450 एक्स 3.7 kWh भी 450 एक्स 2.9 kWh के समान ऑफर्स के साथ उपलब्ध है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,10,249 रुपये है.

iVoomi फेस्टिवल ऑफर
iVoomi JETX और S1 को डिस्काउंट के बाद क्रमशः 91,999 रुपये और 81,999 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बेचा जा रहा है, जबकि iVoomi जेईटीएक्स और एस1 की कीमत क्रमशः 99,999 रुपये और 84,999 रुपये है. इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को 10,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ भी दे रही है. इसमें असिस्ट उपकरण, हेलमेट आदि शामिल हैं. इसके अलावा, iVoomi स्कूटर के आरटीओ शुल्क को भी कवर कर रही है.

Tags: Auto Information, Diwali, Electrical Scooter, Festive Supply, Festive Season

FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 13:58 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *