LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Maruti ertiga sensible 7 seater automotive with sensible hybrid enigne mileage upto 26 kmpl value underneath 10 lakh particulars – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

ये कार है 7-सीटर सेगमेंट की कींग.
स्मार्ट हाइब्रिड इंजन से है लैस.
26.11 किलोमीटर की मिलती है माइलेज.

नई दिल्ली. मार्केट में 7 सीटर कारों का भी अलग ही जलवा चल रहा है. 7-सीटर कारें प्रैक्टिकैलिटी और स्पेस के मामले में एसयूवी से भी आगे होती हैं. अगर आपकी फैमिली बड़ी है तो आपके लिए शायद एक एसयूवी छोटी पड़ जाए, लेकिन एक 7 सीटर कार में बड़ी फैमिली भी एडजस्ट हो जाती है. बाजार में जबरदस्त फीचर्स और डिजाइन के साथ कई कंपनियां अपनी 7-सीटर कारें बेच रही हैं. हालांकि, इनमें कुछ ही ऐसी कारें हैं जिनकी बिक्री अच्छी चल रही है और लोगों की जेब पर बोझ भी कम डालती हैं. बाजार में किआ कैरेंस, रेनो ट्राइबर और टोयोटा इनोवा जैसी कई 7-सीटर एमपीवी कारें बिक रही हैं लेकिन सिर्फ एक कार है जिसने दबदबा बनाया हुआ है.

यहां हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) की जो 7-सीटर पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मार्केट लीडर है. मारुति अर्टिगा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर एमपीवी (मल्टी पर्पस व्हीकल) है. यह कार एक एसयूवी और एक एमपीवी दोनों की जरूरतों को पूरा करती है. अपने न्यू जनरेशन मॉडल में ये कार बेहतर माइलेज, शानदार इंटीरियर और बेहतर फीचर्स के साथ आ रही है. अगर आप एक बड़ी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप अर्टिगा की टेस्ट ड्राइव लेने के बाद इसे मना कर ही नहीं सकते.

यह भी पढ़ें: मात्र 1 लाख रुपये में उठा ले जाएं 34 की माइलेज वाली ये कार, महीने में देनी होगी बस इतने रुपये की EMI

मारुति अर्टिगा में क्या है खास?
मारुति अर्टिगा को कंपनी बजट एमपीवी सेगमेंट में पेश करती है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है. अर्टिगा की सबसे खास बात है इसका माइलेज. इसमें कंपनी पेट्रोल और सीएनजी दोनों का ऑप्शन दे रही है. पेट्रोल में इसकी माइलेज 20.3 kmpl है जबकि सीएनजी में आपको यह 26.11 km/kg की माइलेज आसानी से दे सकती है.

अर्टिगा में कंपनी माइल्ड हाईब्रिड इंजन ऑफर करती है.

यह भी पढ़ें: फीचर्स में Land Rover को मात, मजबूती ऐसी कि चलता फिरता ‘टैंक’, 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग और कीमत…

इंजन और गियरबॉक्स
मारुति अर्टिगा में 1.5-litre K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 102bhp की अधिकतम पॉवर और 136.8Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. इसके CNG वैरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध कराया गया है. सीएनजी मोड में यह कार 87bhp की पॉवर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करती है.

शानदार है डिजाइन
लुक्स और डिजाइन के मामले में भी अर्टिगा कम नहीं है. इसे चलाने पर एक बड़ी एसयूवी का फील आता है. वहीं सड़क पर यह अच्छा रोड प्रजेंस भी देती है. अर्टिगा में आगे बड़े ग्रिल और वाइड बम्पर के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फॉग लैंप और ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट भी मिलता है. इसका इंटीरियर काफी स्पेसियस है और बैठते ही आपको एक बड़ी कार की फील आएगी. न्यू जनरेशन मारुति अर्टिगा 3-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग भी हासिल कर चुकी है.

Tags: Auto Information, Automobiles, Maruti Suzuki

FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 16:14 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *