LatestLucknowNewsTOP STORIES

Lucknow Information :अब इकाना स्टेडियम के पास बनेगा नौसेना का शौर्य संग्रहालय, सीएम 21 को रखेंगे आधारशिला – Lucknow Information: Now Naval Bravery Museum Will Be Constructed Close to Ekana Stadium, Cm 21 Will Lay The Basis Stone.


लखनऊ का इकाना स्टेडियम।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

लखनऊ में प्रस्तावित नौ सेना के शौर्य संग्रहालय की स्थापना का स्थान बदला गया है। अब इसका निर्माण इकाना स्टेडियम के गेट नंबर पांच के पास होगा। पहले इसका निर्माण पुलिस मुख्यालय के पास प्रस्तावित था। 23 करोड़ की लागत से बनने वाले इस शौर्य संग्रहालय की आधारशिला 21 अक्तूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रखेंगे।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

इस अवसर पर वाइस एडमिरल समेत उच्चाधिकारी उपस्थित रहेंगे। पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि नौ सेना का संग्रहालय बनने से पर्यटन के क्षेत्र में नई विविधिता जुड़ेगी। पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ ही रोजगार के नये अवसर बढ़ेगे।

संग्रहालय में नौसेना से रिटायर्ड युद्धपोत, आईएनएस गोमती व उससे संबंधित उपकरण मिसाइल, टारपीडो, कैनन आदि का प्रदर्शन किया जायेगा। यह संग्रहालय नौसेना से संबंधित देश का पहला संग्रहालय होगा, जहां पांच हजार साल पहले के युद्ध पोतों एवं जलयानों को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही नौसेना से जुड़े अन्य उपकरणों को भी रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *