BarabankiLatestNewsTOP STORIESUP Crime

Illegal Narcotics Trafficking Bust: Two Suspects Apprehended in 12.23 Crore Rupee Illegal Narcotics Trafficking Operation

(Illegal Narcotics Trafficking Bust) अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 12.23 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले से अवैध मादक (Illegal Narcotics) पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। एसटीएफ टीम ने इस कार्रवाई के तहत 12.23 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ को क़ब्ज़े में लिया है।

उप निरीक्षक आशुतोष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में उ०नि० प्रताप नारायण सिंह, मु० आरक्षी विनोद कुमार सिंह, मु० आरक्षी दिलीप कुमार, मु० आरक्षी कुलदीप सिंह, मु० आरक्षी मुकेश प्रजापति, आरक्षी चालक जैल सिंह की टीम जनपद बाराबंकी से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप, 12.23 करोड़ रुपये के माल की बरामदगी की गई है।

एस0टी0एफ0 टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इस अवैध तस्करी को रोकने में सफलता पाई है। इस बरामदगी से समाज के सुरक्षित और स्वस्थ विकास के दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Also Read

Lucknow Information :अब इकाना स्टेडियम के पास बनेगा नौसेना का शौर्य संग्रहालय, सीएम 21 को रखेंगे आधारशिला – Lucknow Information: Now Naval Bravery Museum Will Be Constructed Close to Ekana Stadium, Cm 21 Will Lay The Basis Stone.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *