LatestLucknowNewsTOP STORIES

Lucknow Information :मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री बघेल के विमान सहित कई फ्लाइटों की आपात लैंडिंग – Lucknow Information: Due To Dangerous Climate, Emergency Touchdown Of Many Flights Together with Chief Minister Baghel’s Aircraft


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

लखनऊ में सोमवार रात अचानक मौसम खराब हो जाने से दिल्ली जा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विमान सहित तीन फ्लाइटों को डाइवर्ट कर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतारा गया। मुंबई से लखनऊ आ रहे इंडिगो के विमान को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। यह देर रात 2:27 बजे लखनऊ पहुंचा। सीएम बघेल मंगलवार सुबह करीब 11 बजे दूसरे चार्टर प्लेन से दिल्ली रवाना हो सके। बंगलूरू से सोमवार को दिल्ली जा रहे विमान को भी मौसम खराब होने से लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। यह रात 11:50 बजे यहां उतरा। श्रीनगर से दिल्ली जा रहा इंडिगो का विमान भी सोमवार रात 12:05 बजे लखनऊ उतरा।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कई इलाके आधी रात तक रहे अंधेरे में

लखनऊ में सोमवार शाम आंधी- पानी से सर्वोदयनगर सहित कई इलाकों में आधी रात के बाद तक अंधेरा रहा। सर्वोदयनगर में सोमवार शाम दोनों 33 केवी स्रोत में खराबी आ गई। इससे शाम 5:30 से रात 11:30 बजे तक बिजली संकट रहा। बारिश बंद होने के बाद काम शुरू हुआ तो रात एक बजे के बाद बिजली चालू हो सकी, लेकिन आवाजाही सुबह तक लगी रही। लौलाई उपकेंद्र इलाके में सोमवार शाम को पेड़ गिरने से तार टूट गए जिससे बिजली आपूर्ति पटरी से उतर गई थी।

सरोजनीनगर में गहरू पावर हाउस के अधिकारियों की लापरवाही से बंथरा औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय की बिजली सोमवार की पूरी रात गायब रही। उपकेंद्र के अधिकारी ने 33 केवीए में फॉल्ट आने की बात कही। कर्मचारियों कई घंटे बाद फॉल्ट ढूंढ सके। फिर भी 14 घंटे बाद मंगलवार दोपहर तक बिजली आ सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *