LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Least promoting automobiles of maruti suzuki in september 2023 maruti s presso ignis ciaz – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

एस-प्रेसो, इग्निस की बिक्री हुई धड़ाम.
बलेनो, वैगनआर सबसे ज्यादा बिकीं.
कंपनी ने हसिल की 1.64% की सालाना ग्रोथ.

नई दिल्ली. किसी भी कार कंपनी की सभी गाड़ियां एक जैसी संख्या में नहीं बिकती हैं. कुछ मॉडल्स की बिक्री ज्यादा होती है और वो बाजार पर छा जाती हैं, तो कुछ की सेल्स इतनी कम होती है कि लोग उन्हें भूल से जाते हैं. मारुति की कुछ कारों के लिए भी माहौल ऐसा ही है. कंपनी की बलेनो, स्विफ्ट, ब्रेजा, वैगनआर जैसी कारें सबसे ज्यादा बिकी, जबकि एस-प्रेसो, इग्निस, सियाज और इनविक्टो इस लिस्ट में सबसे नीचे रहीं. एक समय था जब मार्केट में इन तीनों कारों का दबदबा था, लेकिन अब इनकी बिक्री काफी डाउन हो चुकी है. ये तीनों कारें कंपनी पर बोझ बनती जा रही हैं.

सेल्स के आंकड़ों को देखें तो सितंबर में एस-प्रेसो की 2,560 यूनिट्स बिकी, जबकि सितंबर 2022 में यह आंकड़ा 4,730 यूनिट्स का था. यानी साल-दर-साल के आधार पर एस-प्रेसो की बिक्री में 45.88% कम रही. अगर इग्निस की बात करें तो, सितंबर 2023 में इसे 2,056 लोगों ने खरीदा जबकि सितंबर 2022 में इसकी 5,750 यूनिट्स बिकी थीं. पिछले साल की तुलना में इग्निस की बिक्री 3,694 यूनिट्स कम हुई और बिक्री में 64.24% की कमी दर्ज की गई. वहीं कंपनी की प्रीमियम सेडान सियाज की बात करें तो सितंबर में इसकी बिक्री में मामूली बढ़त देखने को मिली. सितंबर 2023 में इस कार की 1,419 यूनिट्स बिकी थी, वहीं सितंबर 2022 में यह आंकड़ा 1,359 यूनिट्स की बिक्री का था. सियाज की बिक्री में 132 यूनिट्स की बढ़ोतरी के साथ 9.71% का इजाफा दर्ज किया गया.

एस-प्रेसो, इग्निस और सियाज की बिक्री.

टॉप में रही ये कारें
मारुति की कुछ कारों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. सितंबर 2023 की सेल्स को देखें तो बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसकी 18,417 यूनिट्स बिकी, वैगनआर की 16,250 यूनिट, ब्रेजा की 15,001 यूनिट, स्विफ्ट की 14,703 यूनिट और डिजायर की 13,880 यूनिट्स बिकीं.

दूसरे मॉडलों की बात करें तो ऑल्टो के10 की 7,791 यूनिट्स, सेलेरियो की 3,246 यूनिट्स और जिम्नी की 2,651 यूनिट्स बिकीं. कंपनी ने पिछले महीने कुल 1,50,812 यूनिट कारें बेचीं. सितंबर 2022 में यह आंकड़ा 1,48,380 यूनिट्स का था. यानी कंपनी ने 1.64% की ग्रोथ हासिल की है.

Tags: Auto gross sales, Automobiles, Maruti Suzuki

FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 15:26 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *