LatestLucknowNewsTOP STORIESप्रदेश

Amethi Information:निष्पक्ष निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का त्रुटिरहित होना जरूरी – It Is Essential For The Voter Record To Be Error Free For Truthful Elections.


अमेठी। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित होगा। अभियान की तैयारी को लेकर डीएम ने शनिवार को अफसरों के साथ बैठक की। समस्त अर्ह मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में शनिवार को डीएम राकेश कुमार मिश्र ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों, बीडीओ, लेखपाल/सुपरवाइजरों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि निष्पक्ष निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का स्वच्छ एवं त्रुटिरहित होना नितांत आवश्यक है। मतदाता सूची त्रुटिरहित होगी तो निर्वाचन के दौरान बूथों पर कोई समस्या नहीं आएगी। मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने के लिए 27 अक्टूबर से विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान संचालित होगा।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अभियान के दौरान बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। बताया कि 04, 05, 25 व 26 नवंबर तथा 02 व 03 दिसंबर को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की हैं। इन तिथियां में बीएलओ अपने संबंधित मतदेय स्थल पर मतदाता सूची एवं पर्याप्त फार्मों के साथ उपस्थित रहकर पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित बीएलओ अपना काम स्वयं करें, उनके स्थान पर कोई अनाधिकृत व्यक्ति कार्य नहीं करें।

मतदाताओं से फार्म पर उनके मोबाइल नंबर व आधार की सूचना अवश्य ली जाए। बैठक में सीडीओ सान्या छाबड़ा, एडीएम अर्पित गुप्ता, डीआईओएस रीता सिंह, बीएसए अधिकारी संजय तिवारी व डीपीआरओ श्रीकांत यादव समेत सभी अन्य संबंधित अफसर व कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *