LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Harley और Triumph को टक्कर देने के लिए Honda का नया पैंतरा, लॉन्च कर दी 2 नई बाइक, कीमत भी 2.50 लाख से कम


हाइलाइट्स

होंडा ने सीबी सीरीज में दो बाइक्स लॉन्च की हैं.
दोनों बाइक्स रेट्रो स्टाइल के साथ आई हैं.
इनमें आपको स्लीपर क्लच भी मिलेगा.

नई दिल्ली. देश में तेजी से मिड सेगमेंट की बाइक्स लॉन्च हो रही हैं. रॉयल एनफील्ड से लेकर हार्ले और ट्रायम्फ भी इस दौड़ में पीछे नहीं हैं. वहीं जावा जैसे नए ब्रांड्स भी मार्केट में अपनी धाक जमाने को तैयार हैं. दूसरी तरफ अब होंडा ने सभी को धूल चटाने की तैयारी कर ली है. होंडा ने इंडियन मार्केट में अपनी दो मोटरसाइकिल Honda CB350 Legacy and CB350 RS Hue Version को लॉन्च कर दिया है. बाइक की कीमतों को भी काफी वाजिब रखा गया है. ये आपको 2,16,356 और 2,19,357 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध होंगी. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. मोटरसाइकिल को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप पर बुक करवा सकते हैं.

दोनों ही बाइक्स में आपको काफी बदलाव देखने को मिलेगा. इनमें आपको नए स्टाइल के राउंड एलईडी हैडलैंप्स देखने को मिलेंगे. वहीं टेल लैंप का डिजाइन भी नया दिया गया है. नए लिगेसी एडिशन में पर्ल सायर ब्लू की कलर स्कीम भी आपको देखने को मिलेगी. इसी के साथ नए बॉडी ग्राफिक्स और लिगेसी एडिशन की बैजिंग भी दी गई है जो कंपनी की लेंजेंडरी बाइक 1970 सीबी 350 से इंस्पायर्ड है.

ये भी पढ़ेंः ‘लोहा-लोहा’ करती रह गई Nexon और Vertus, देश में बनी कार ने गाड़ दिया झंडा, GNCAP में मिले सेफ्टी के 5 स्टार

दमदार इंजन
बाइक में आपको 348 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. ये सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक ‌इंजन है. ये इंजन 20.7 बीएचपी की पावर और 30 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. दोनों मोटरसाइकिलों में इंजन का बदलाव नहीं दिया गया है, इनमें एक ही इंजन देखने को मिलेगा.

कैसे होंगे फीचर्स
बाइक्स में होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम, एडवांस्ड ‌डिजिटल एनालॉग, असिस्ट स्लीपर क्लच और सलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल मिलेगा. इसी के साथ रियर व्हील टैक्‍शन कंट्रोल सिस्टम से भी ये लैस है. मोटरसाइकिल में फ्रंट में ट्रेडिशनल मैकफर्सन र्स्टट शॉक दिए गए हैं, वहीं रियर में मोनोशॉक देखने को‌ मिलेगा.

दोनों में क्या बदला
दोनों बाइक्स में आपको ग्राफिक्स और कलर स्कीम का बदलाव देखने को मिलेगा. इसी के साथ इसके कुछ फीचर्स का भी बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि दोनों में ही कुछ बैजिंग के अलावा कुछ खास बदलाव नोटिस नहीं किए जा सकेंगे.

Tags: Auto Information, Automotive Bike Information, Honda

FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 14:34 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *