LatestLucknowNewsTOP STORIESप्रदेश

Amethi Information:जीजीआईसी में पुस्तकालय संग बनेगी प्रयोगशाला – Laboratory Will Be Constructed Alongside With Library In Ggic


अमेठी। गौरीगंज स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की सूरत जल्द बदली हुई नजर आएगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। इसके लिए 3.02 करोड़ के प्रोजेक्ट से पुस्तकालय के साथ प्रयोगशाला व खेल मैदान का विकास किया जाएगा।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

माध्यमिक शिक्षा विभाग राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज की सुविधाएं बढ़ाने में जुटा है। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत प्रस्तावित कार्यों को सूचीबद्ध कर स्थानीय दर पर अनुमानित आगणन तैयार किया गया है। जिला स्तरीय कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित कार्यों पर खर्च होने वाले अनुमानित राशि का प्रारूप लोक निर्माण विभाग से तैयार कराया है। इसके करीब तीन करोड़ दो रुपये का खर्च आएगा।

इन कार्यों का भेजा प्रस्ताव

जीजीआईही गौरीगंज में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत जीव विज्ञान प्रयोगशाला, खेल मैदान, पुस्तकालय, मल्टी परपज हॉल, प्रसाधन भवन, शिक्षक कक्ष के टाइलीकरण के साथ आधुनिक व हाईटेक समेत अन्य सुविधाओं से लैस करने का प्रस्ताव भेजा गया है।

प्रस्ताव को मंजूरी जल्द

प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत राशि का प्रावधान होने से शासन में मंजूरी मिलने व धनावंटन होने की उम्मीद है। जिला स्तरीय कमेटी से प्रस्ताव मंजूर होने के बाद शासन को भेजा गया है। शासन से धनराशि जारी होने के बाद कार्य की गुणवत्ता कायम रखते हुए डीएम की ओर से नामित तीन सदस्यीय टास्क फोर्स समिति की निगरानी में समय से कार्य पूरा कराया जाएगा।

रीता सिंह-डीआईओएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *