LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

सांसें थामकर बैठें, नए अवतार में आ रही है Tata की दो धाकड़ SUV, 6 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग


हाइलाइट्स

टाटा हैरियर और सफारी नए अवतार में होंगी लाॅन्च.
नए डिजाइन के साथ जोड़े जाएंगे नए फीचर्स.
6 अक्टूबर से शुरू करने वाली है बुकिंग.

ीनई दिल्ली. भारतीय कार बाजार में टाटा मोटर्स बहुत जल्द अपनी दो एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने हाल ही में हैरियर और सफारी एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन का आधिकारिक टीजर जारी किया है. कंपनी ने दोनों एसयूवी के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है जिससे दोनों गाड़ियों के नए मॉडल्स कंपनी की कॉन्सेप्ट एसयूवी ‘कर्व’ के जैसे दिखने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने गाड़ियों इंटीरियर में भी बदलाव किया है. यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी नए मॉडल्स को पेट्रोल इंजन में उपलब्ध कर सकती है.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कंपनी हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट की बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू करने वाली है. दोनों कारों की बुकिंग डीलरशिप और ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. आइये जानते हैं नई गाड़ियों में क्या अपडेट मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WagonR सीएनजी खरीदने जा रहे हैं तो रुक जाएं, बस 17,000 और लगाकर उठा ले आएं लाख गुना बेहतर कार

पेट्रोल मॉडल भी आएंगी कारें
टाटा हैरियर और सफारी के नए मॉडलों में भी पहले की तरह 2.0 लीटर फिएट इंजन का इस्तेमाल करने वाली है. यह इंजन 168 बीएचपी पॉवर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. उम्मीद है कि कंपनी नए मॉडलों को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दे सकती है. यह इंजन 168 बीएचपी पॉवर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा.

डिजाइन होगा शानदार
अगर डिजाइन की बात करें तो, नई एसयूवी कंपनी के नए डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित हैं. कंपनी इनमें पहले की तरह स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप का इस्तेमाल करने वाली है. कार में अब सामने की तरफ एलईडी बार लाइट मिलेगा जिससे दोनों एसयूवी का लुक बेहद शानदार होगा. वहीं कार में मेन हेडलाइट सेटअप को वर्टीकल रखा गया है. हैरियर और सफारी दोनों के डिजाइन में काफी समानताएं हैं, लेकिन सफारी के ग्रिल को कंपनी ने अपमार्केट रखा है. ग्रिल का डिजाइन दोनों एसयूवी को अपनी अलग पहचान देता है. दोनों कारों को नए अलॉय व्हील्स के साथ भी पेश किया जा सकता है. वहीं कंपनी टेललाइट सेटअप में भी कनेक्टेड एलईडी बार लाइट देकर इसे अपडेट किया जा सकता है.

इंटीरियर भी होगा अपडेट
सिर्फ आउटर डिजाइन ही नहीं बल्कि दोनों कारें कई तरह के इंटीरियर अपडेट के साथ भी आएंगी. केबिन में स्टीयरिंग व्हील पर एल्युमिनेटेड टाटा लोगो दिया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी पूरी तरह नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दे सकती है. इन्हें नेक्सॉन फेसलिफ्ट से लिया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी इंटीरियर में नया डैशबोर्ड लेआउट और कलर टोन भी दे सकती है. हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट इस महीने, यानी अक्टूबर के अंत तक लॉन्च हो सकती है.

Tags: Auto Information, Automobiles, Tata Motors

FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 11:05 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *