FashionLatestTOP STORIES

राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का बदला लोकेशन, 10 अक्टूबर से अब यहां होगी स्पर्धा



दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. जिले में 10 अक्टूबर से होने वाली राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता अब नर्मदा महाविद्यालय कॉलेज प्रांगण में की जाएगी. पहले शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता गुप्ता ग्राउंड पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन मैदान की स्थिति ठीक न होने की वजह से विभाग ने प्रतियोगिता के लिए मैदान बदल दिया है.

अब 10 अक्टूबर से होने वाली राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता नर्मदा महाविद्यालय में होगी.  बता दें अधिक बारिश होने की वजह और गुप्ता ग्राउंड में गणेश प्रतिमा बनाने के लिए मूर्तिकार ने बड़े-बड़े टेंट भी लगाए थे. साथ ही यहां अब नवरात्रि के लिए देवी प्रतिमा बनाई जा रही है, इसलिए स्थिति को देखते हुए प्रतियोगिता के लिए मैदान बदलना पड़ा.

पतंग के आकार में बनता है मैदान
जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी ने बताया कि गुप्ता ग्राउंड पर गणेश प्रतिमाओं का निर्माण हुआ है. साथ ही वर्तमान में देवी प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं. इसके लिए कलाकारों ने मैदान पर बड़े-बड़े टेंट बना रखे हैं. साथ ही तेज बारिश की वजह से मैदान की स्थिति बहुत खराब हो गई है. वहीं सॉफ्टबॉल स्पर्धा के लिए मैदान पतंग के आकार का बनाया जाता है. इसमें कम से कम 180 मीटर की जगह पतंग आकार में होनी चाहिए. जिस पर 180 मीटर का एक चाप कटेगा. पूरा ग्राउंड कवर और समतल होना चाहिए.

दस अक्टूबर को होगी प्रतियोगिता
अधिकारियों का कहना है कि उक्त सभी अव्यवस्थाओं की वजह से मैदान को बदलना जरूरी था, इसलिए विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया कि अब गुप्ता ग्राउंड में प्रतियोगिता नहीं होगी. प्रतियोगिता के लिए नर्मदा महाविद्यालय कॉलेज के ग्राउंड को चुना गया है. अब राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता नर्मदा महाविद्यालय ग्राउंड में होगी. यह प्रतियोगिता 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली है.

Tags: Hoshangabad Information, Local18, Sports activities information

FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 00:34 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *