FashionLatestTOP STORIES

दिवाली से पहले खुशखबरी, SUV खरीदने का आया राइट टाइम, कार की लाखों में घटी कीमत, 7 सीटर का मिलेगा 20 का माइलेज


हाइलाइट्स

एमजी ने हेक्टर की कीमतों में गिरावट कर दी है.
इसे आप पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में खरीद सकते हैं.
कार के बेस वेरिएंट पर 27 हजार रुपये कम किए गए हैं.

नई दिल्ली. देश में एसयूवी सेगमेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है. लोग ऐसी गाड़ियों को लेना पसंद कर रहे हैं जिनमें स्पेस ज्यादा हो, परफॉर्मेंस में बेहतर हों और साथ ही कंफर्टेबल व फीचर्स से भरपूर हों. कभी कुछ ही लोगों की पसंद रही एसयूवी अब फैमिली कार के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. हालात ये है कि बाजार में एक के बाद एक कंपनियां अपनी नई एसयूवी लॉन्च कर रही हैं. यदि आप भी इस त्योहारी सीजन में एक एसयूवी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यही है राइट टाइम. जहां एक तरफ टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियां अपनी कारों के दामों में इजाफा कर रही हैं, वहीं एक कंपनी ऐसी भी है जिसने अपनी एसयूवी के दामों में भारी कटौती कर दी है.

यहां पर हम बात कर रहे हैं MG Hector की. एमजी ने हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में कमी कर दी है. अब हेक्टर खरीदने पर आपको 1.29 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी. पेट्रोल और डीजल के साथ ही हाईब्रिड टेक्नोलॉजी में आने वाली हेक्टर अपने सेगमेंट की बेहतरीन एसयूवी में से एक है. फीचर्स से लैस इस एसयूवी में आपको माइलेज भी काफी बेहतर मिलता है. साथ ही सेफ्टी फीचर्स भी कार में शानदार दिए गए हैं. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये 15 से लेकर 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.

ये भी पढ़ेंः गांव हो या शहर हिट है ये SUV, 7-8 लोग करते हैं सफर, माइलेज 22 Kmpl, मेंटेनेंस 500 रुपये, कीमत 10 लाख से कम

कितनी हुई कीमत कम
ये कमी अलग अलग वेरिएंट पर अलग अलग की गई है. हेक्टर और हेक्टर प्लस के कंपनी कुल 28 वेरिएंट्स ऑफर करती है. एसयूवी के बेस वे‌रिएंट पर 27 हजार रुपये कम किए गए हैं. वहीं हेक्टर के स्मार्ट प्रो ट्रिम डीजल वेरिएंट खरीदने पर अब आपको 1.29 लाख रुपये तक की बचत होगी. हेक्टर प्लस की बात की जाए तो इस पर सबसे ज्यादा 1.37 लाख रुपये की कमी की गई है. ये हेक्टर पर की गई सबसे बड़ी कटौती है. आइये जानते हैं अब कितने में कौन सा वेरिएंट आपको मिलेगा.

एमजी हेक्टर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ऑफर की जाती है.

अब क्या होगी कीमत

  • Hector Fashion 1.5 turbo MT 14,72,800 रुपये
  • Hector Shine 1.5 turbo MT 15,98,800 रुपये
  • Hector Sensible 1.5 turbo MT 16,79,800 रुपये
  • Hector Shine 1.5 turbo CVT 17,18,800 रुपये
  • Hector Sensible 1.5 turbo CVT 17,98,800 रुपये
  • Hector Sensible Professional 1.5 turbo MT 17,98,800 रुपये
  • Hector Sharp Professional 1.5 turbo MT 19,44,800 रुपये
  • Hector Sharp Professional 1.5 turbo MT dual-tone 19,64,800 रुपये
  • Hector Sharp Professional 1.5 turbo CVT 20,77,800 रुपये
  • Hector Sharp Professional 1.5 turbo CVT dual-tone 20,97,800 रुपये
  • Hector Savvy Professional 1.5 turbo CVT 21,72,800 रुपये
  • Hector Savvy Professional 1.5 turbo CVT dual-tone 21,92,800 रुपये
  • Hector Shine 2.0 turbo diesel MT 17,98,800 रुपये
  • Hector Sensible 2.0 turbo diesel MT 18,99,800 रुपये
  • Hector Sensible Professional 2.0 turbo diesel MT 19,98,800 रुपये
  • Hector Sensible Professional 2.0 turbo diesel MT dual-tone 20,19,800 रुपये
  • Hector Sharp Professional 2.0 turbo diesel MT 21,50,800 रुपये
  • Hector Sharp Professional 2.0 turbo diesel MT dual-tone 21,70,800 रुपये

  • Hector Sharp 1.5P MT 7S 17.50 लाख रुपये
  • Hector Sharp Professional 1.5P MT 6S 20.15 लाख रुपये
  • Hector Sharp Professional 1.5P MT 7S 20.15 लाख रुपये
  • Hector Sharp Professional 1.5P CVT 6S 21.48 लाख रुपये
  • Hector Sharp Professional 1.5P CVT 6S 21.48 लाख रुपये
  • Hector Savvy Professional 1.5P CVT 7S 22.43 लाख रुपये
  • Hector Sensible 2.0D MT 7S 19.76 लाख रुपये
  • Hector Sensible Professional 2.0D MT 6S 20.80 लाख रुपये
  • Hector Sharp Professional 2.0D MT 6S 22.21 लाख रुपये
  • Hector Sharp Professional 2.0D MT 7S 22.21 लाख रुपये

Tags: Auto Information, Automobile Bike Information

FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 12:22 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *