LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Fame 2 subsidy discount hits ola ather tvs hero electrical two wheeler gross sales in june 2023 – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

FAME II सब्सिडी के तहत ईवी की कीमतें कम की जाती थीं.
1 जून 2023 से सब्सिडी वापस लेने का फैसला किया गया.
अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमत बढ़ा दी गई हैं.

नई दिल्ली. भारत समेत दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. खासतौर पर टू-व्हीलर्स की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ी है. बीते कई महीनों से भारत में इनकी सेल भी तेजी से बढ़ रही थी. हाल ही में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को मिलने वाली सब्सिडी में कटौती की गई थी और इसका साफ असर इनकी सेल पर देखा जा सकता है. FAME II सब्सिडी को 1 जून से वापस लिया गया था.

सब्सिडी वापस होने के बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों ने अपने मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी है और इसी वजह से अब बायर्स इन्हें खरीदने में कतरा रहे हैं. सब्सिडी न होने का साफ असर जून 2023 की सेल्स पर देखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जून 2023 में इनकी सेल में 60 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली.

यह भी पढ़ें : 4 पहियों पर चलता हुआ महल अब आप भी करवा सकते हैं बुक, टोयोटा लेकर आई धांसू स्कीम, बस 2 लाख का होगा खर्च

60 फीसदी कम हो गई सेल
मई 2023 में कुल 1,05,000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल रजिस्टर की गई थी जो सब्सिडी में कटौती के बाद जून में घटकर सिर्फ 35,464 यूनिट्स रह गई. ओला, एथर, बजाज, टीवीएस और हीरो जैसे ब्रांड्स की सेल पर इस फैसले का बहुत बुरा असर हुआ है. बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा था.

यह भी पढ़ें : 34 KM का माइलेज, CNG में भी अवेलेबल, सिर्फ 72 हजार रुपये देकर शोरूम से घर लाएं ये चमचमाती हैचबैक

ओला की सेल बात करें तो मई में कंपनी ने 28,612 यूनिट्स सेल करने में कामयाबी हासिल की थी. जून में कंपनी ने सिर्फ 22,024 यूनिट्स सेल की. ऐसा ही कुल हाल हीरो का भी रहा. मई में हीरो ने 6,486 यूनिट्स सेल की थी और जून में कंपनी ने सिर्फ 970 यूनिट्स सेल की. टीवीएस की सेल घटकर 20,396 यूनिट्स से घटकर 5,253 यूनिट्स बची.

Tags: Auto Information

FIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 12:57 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *