LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Ather achieves 101 p.c development in 450x electrical scooter gross sales in june 2023 forsaking tvs iqube – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

एथर की बिक्री में 101% का इजाफा.
जून 2023 में बिके 6,000 से ज्यादा ई-स्कूटर.
आई-क्यूब को बिक्री में छोड़ा पीछे.

नई दिल्ली. एथर एनर्जी ने जून 2023 की बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है. कंपनी ने बीते महीने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में 101% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज कराते हुए 6,479 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बेचा है. हालांकि, मई से तुलना करें तो बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मई में कंपनी ने 15,256 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की थी. इस हिसाब से कंपनी ने बिक्री में 57.53 की गिरावट दर्ज की है.

सूत्रों के मुताबिक, एथर ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने जून 2023 में ग्राहकों को 6,479 स्कूटर डिलीवर किये हैं. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने स्कूटरों की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है. हालांकि कंपनी उम्मीद कर रही है कि आने वाले 2-3 महीनों के भीतर बिक्री एक बार फिर अपने सामान्य रफ्तार पर पहुंच जाएगी.

अचानक क्यों कम हुई बिक्री?
बता दें कि फेम-2 (FAME-2) सब्सिडी में कटौती का असर सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों की सेल्स पर पड़ा है. केंद्र सरकार ने 1 जून, 2023 से दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी को कम कर दिया. इस वजह से मई में ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने उमड़ पड़े और सभी कंपनियों की बिक्री में अचानक से इजाफा हो गया. हालांकि, सब्सिडी में कटौती का बूरा असर जून की बिक्री में देखने को मिला.

बताते चलें कि सिर्फ एथर ही बल्कि ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस, हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, एम्पीयर जैसी सभी कंपनियों की सेल्स जून में अचानक से धड़ाम हो गई. ओला की बात करें तो कंपनी ने जहां मई में 28,617 स्कूटरों की बिक्री की थी, वहीं कंपनी जून में केवल 14,000 स्कूटर की बेच पाई. टीवीएस आईक्यूब मई में 20,396 यूनिट्स बिकी थी, जबकि जून में इसकी बिक्री घटकर केवल 5,253 यूनिट्स रह गई.

एथर की बात करें तो, कंपनी की 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर सब्सिडी में कटौती के बाद 30,000 रुपये महँगी हो गई है. अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Tags: Auto Information, Auto gross sales, Electrical Scooter

FIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 07:00 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *