FashionLatestTOP STORIES

जनता दल (एस) BJP की अगुवाई वाले NDA में शामिल, कुमारस्वामी बोले- कर्नाटक की सभी लोकसभा सीटें जीतना टारगेट



नई दिल्ली. जनता दल (सेक्युलर) अब औपचारिक रूप से बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गया है. पार्टी के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शुक्रवार को मुलाकात की. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे. सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होने के बाद कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने कावेरी जल बंटवारे विवाद के बारे में शाह और नड्डा से बात की और आम चुनावों में सीट बंटवारे के बारे में चर्चा की. यह एक औपचारिक बैठक थी. आने वाले दिनों में बिना किसी भ्रम के सीट बंटवारे पर औपचारिक रूप से चर्चा की जाएगी. फिलहाल अहम मुद्दा कर्नाटक की सभी 28 सीटें जीतना है और जद(एस) हर तरह से एनडीए का समर्थन करेगा.

इस बैठक के बाद बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया कि ‘हमारे वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. मुझे खुशी है कि जद (एस) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है. हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं…’

Tags: Amit shah, BJP, HD kumaraswamy, Lok Sabha Election 2024, NDA

FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 05:50 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *