LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Hero motocorp gross sales declines by 9 87 % to 436993 items scooter gross sales will increase – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

हीरो मोटोकाॅर्प की सेल्स 9.87 प्रतिशत हुई कम.
मई 2023 में हुई थी 5,19,474 वाहनों की बिक्री.
जून में 82,481 वाहन कम बिके.

नई दिल्ली. जून 2023 का महीना वाहन कंपनियों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा. एक तरफ फेम-2 सब्सिडी कम होने के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री अचानक धड़ाम से गिर गई, वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को भी सेल्स में नुकसान का सामना करना पड़ा. कंपनी ने बीते जून महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसके अनुसार कंपनी की कुल बिक्री (घरेलू+निर्यात) 4,36,993 यूनिट्स रही. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 4,84,867 यूनिट्स की बिक्री की थी. साल-दर-साल के हिसाब से कंपनी की टू-व्हीलर सेल्स 9.87 प्रतिशत घट गई है.

वहीं महीने-दर-महीने के आधार पर कंपनी ने बिक्री में भारी गिरावट की. मई 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने 5,19,474 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी. इस हिसाब से जून में वाहनों की बिक्री 15.88 प्रतिशत कम हुई है. वहीं वॉल्यूम के हिसाब से कंपनी ने 82,481 वाहनों की कम बिक्री की. देखा जाए तो कंपनी ने पिछले महीने हर दिन 14,500 दोपहिया वाहनों की बिक्री की. आइये डिटेल में जानते हैं सेल्स रिपोर्ट.

यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने किया बड़ा खुलासा! इस प्रोजेक्ट में फेल होते तो चली जाती नौकरी, एक एसयूवी ने बदल दी किस्मत

जून 2023 में कैसी रही बाइक्स की सेल?
जून 2023 में कंपनी की स्कूटर बिक्री में ग्रोथ दर्ज किया गया, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री में 12.34 प्रतिशत घटकर 4,04,474 यूनिट्स रह गई. जून 2023 में मोटरसाइकिल का शेयर 94.20 प्रतिशत से गिरकर 92.56 प्रतिशत पर आ गया. वहीं स्कूटरों की बिक्री 23,446 यूनिट्स से बढ़कर 32,519 यूनिट्स हो गई.

यह भी पढ़ें: इस कार का स्पेस देखकर Innova को चढ़ जाता है बुखार, Fortuner भी मांगने लगती है पानी, फीचर्स में मर्सिडीज भी फेल

एक्सपोर्ट भी हुआ कम
वाहनों के एक्सपोर्ट में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. जून 2022 में जहां कंपनी ने 21,657 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था, वहीं जून 2023 में यह 34 प्रतिशत कम होकर 14,236 यूनिट्स रह गई. जून 2023 में स्कूटर और मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री कुल 4,22,757 यूनिट्स रही. यह बिक्री जून 2022 में बेचे गए 4,63,210 यूनिट्स से 8.73 प्रतिशत कम थी.

जल्द लॉन्च करेगी नई बाइक
हीरो मोटोकॉर्प हार्ले डेविडसन के साथ मिलकर अपनी नई प्रीमियम मोटरसाइकिल को लाने की तैयारी कर रही है. नई हार्ले-डेविडसन X440 नियो रेट्रो रोडस्टर 3 जुलाई को भारत में लॉन्च की जाएगी. कंपनी ने जून में नई Xtreme 160R 4V को भी लॉन्च किया. इसे तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2.0 और प्रो वेरिएंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स के साथ पेश किया गया है. पिछले महीने कंपनी ने 100cc HF डीलक्स और पैशन प्लस की एक नई रेंज को लॉन्च किया था.

Tags: Auto Information, Auto gross sales, Bikes, Automotive Bike Information, Hero motocorp

FIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 19:26 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *