LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Nexon और Creta का बाजार खाने के लिए VW का नया कारनामा, पेट्रोल के साथ ही बिजली से चलेगी SUV, देगी 30 का माइलेज New SUV With Hybrid Expertise: फॉक्सवैगन अपनी एसयूवी का नया मॉडल 2024 में लॉन्च करने जा रही है. कार में प्लगइन हाईब्रिड टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. नई दिल्ली. कॉम्पैक्ट एसयूवी का बाजार देश में तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में कई नए मॉडल्स लॉन्च कर कंपनियों के बीच होड़ बढ़ गई है. टाटा ने नेक्सॉन का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च मार्केट को हिला दिया तो ह्युंडई क्रेटा का नया मॉडल लाने की पूरी तैयारी कर चुकी है. कुछ समय पहले ही किआ सेल्टॉस का नए इंजन और कलेवर में फेसलिफ्ट आया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और अब एक और कंपनी अपनी एसयूवी का नया मॉडल लाने की तैयारी में है. कंपनी ने इसे शोकेस कर दिया है. माना जा रहा है कि बाजार में मौजूद सभी एसयूवी में इसकी टेक्नोलॉजी का मुकाबला कोई नहीं कर सकेगा. दरअसल फॉक्सवैगन ने 2024 टिगुआन को पेश कर दिया है. माना जा रहा है कि फॉक्सवैगन टिगुआन का ग्लोबल लॉन्च 2024 में मार्च से पहले कर दिया जाएगा. टिगुआन में अब कंपनी ने डिजाइन से लेकर इंजन तक सब कुछ बदल दिया है और अब आपको ये हाईब्रिड टैक्नोलॉजी के साथ देखने को मिलेगी. क्या होंगे बदलाव टिगुआन में अब आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखनक को मिलेगा जो माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा. ये इंजन 131 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. वहीं हाईब्रिड के साथ ये इंजन 150 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. वहीं इसका 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी अपग्रेट किया गया है और ये 204 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. टिगुआन को प्लगइन हाईब्रिड मोड मिलेगा जो इसको इलेक्ट्रिक रेंज भी देगा. ये रेंज 100 किलोमीटर तक की हो सकती है. मिलेगा बेहतरीन माइलेज टिगुआन का हाईब्रिड मॉडल बेहतरीन माइलेज के साथ पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि टिगुआन का हाईब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकता है. यदि ऐसा होता है तो ये इस सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों में सबसे ज्यादा माइलेज होगा. नई टिगुआन में आपको 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा, वहीं प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल में 6-स्पीड डीएसजी यूनिट मिलेगी. नई फॉक्सवैगन टिगुआन को एमक्यूबी-ईवो प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है. फीचर्स भी होंगे शानदान नई जनरेशन की टिगुआन में आपको 10.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बैकलिट स्लाइडर कंट्रोलर के साथ 12.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देशने को मिलेगा. डैशबोर्ड के साथ ही नया कंट्रोल मैट्रिक्स और एयर वेंट्स का नया डिजाइन होगा. इसी के साथ वेंटिलेटेड सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, स्टीयरिंग कंट्रोल्स, 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, एलईडी हैडलैंप्स जैसे ढेरों नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. New SUV With Hybrid Expertise volkswagen tiguan rival to nexon creta know options worth specs Will 2024 Tiguan be hybrid, Is there a hybrid model of the Tiguan, Does VW Tiguan have hybrid engine, What’s the vary of the hybrid Tiguan, Is there a brand new Tiguan popping out in 2023, Is Volkswagen discontinuing the Tiguan, Is the Tiguan being changed, What’s the commonplace Tiguan 2023, volkswagen tiguan 2024 worth, tiguan 2024 launch date, 2024 vw tiguan sel r-line, 2024 vw tiguan hybrid launch date, 2024 vw tiguan hybrid worth, 2024 vw tiguan hybrid inside, tiguan 2024 launch date, 2024 vw tiguan r-line, vw tiguan 2024 worth, 2024 vw tiguan opinions, 2024 vw tiguan usa, 2024 vw tiguan specs, 2024 vw tiguan opinions, 2024 vw tiguan hybrid, 2024 volkswagen tiguan allspace Nexon और Creta का बाजार खाने के लिए VW का नया कारनामा, पेट्रोल के साथ ही बिजली से चलेगी SUV, देगी 30 का माइलेज फॉक्सवैगन टिगुआन में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. कार में प्लगइन हाईब्रिड होगा जो 100 किलोमीटर की रेंज देगा. कार को 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा.


हाइलाइट्स

फॉक्सवैगन टिगुआन में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा.
कार में प्लगइन हाईब्रिड होगा जो 100 किलोमीटर की रेंज देगा.
कार को 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा.

नई दिल्ली. कॉम्पैक्ट एसयूवी का बाजार देश में तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में कई नए मॉडल्स लॉन्च कर कंपनियों के बीच होड़ बढ़ गई है. टाटा ने नेक्सॉन का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च मार्केट को हिला दिया तो ह्युंडई क्रेटा का नया मॉडल लाने की पूरी तैयारी कर चुकी है. कुछ समय पहले ही किआ सेल्टॉस का नए इंजन और कलेवर में फेसलिफ्ट आया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और अब एक और कंपनी अपनी एसयूवी का नया मॉडल लाने की तैयारी में है. कंपनी ने इसे शोकेस कर दिया है. माना जा रहा है कि बाजार में मौजूद सभी एसयूवी में इसकी टेक्नोलॉजी का मुकाबला कोई नहीं कर सकेगा. दरअसल फॉक्सवैगन ने 2024 टिगुआन को पेश कर दिया है.

माना जा रहा है कि फॉक्सवैगन टिगुआन का ग्लोबल लॉन्च 2024 में मार्च से पहले कर दिया जाएगा. टिगुआन में अब कंपनी ने डिजाइन से लेकर इंजन तक सब कुछ बदल दिया है और अब आपको ये हाईब्रिड टैक्नोलॉजी के साथ देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें : बेच रहे हैं अपनी पुरानी कार? नहीं मिल रही उम्मीद अनुसार कीमत, बस कर लें ये जुगाड़ और भर-भर के मिलेंगे पैसे

क्या होंगे बदलाव
टिगुआन में अब आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखनक को मिलेगा जो माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा. ये इंजन 131 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. वहीं हाईब्रिड के साथ ये इंजन 150 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. वहीं इसका 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी अपग्रेट किया गया है और ये 204 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. टिगुआन को प्लगइन हाईब्रिड मोड मिलेगा जो इसको इलेक्ट्रिक रेंज भी देगा. ये रेंज 100 किलोमीटर तक की हो सकती है.

नई टाइगुन में प्लगइन हाईब्रिड सिस्टम दिया जाएगा.

मिलेगा बेहतरीन माइलेज
टिगुआन का हाईब्रिड मॉडल बेहतरीन माइलेज के साथ पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि टिगुआन का हाईब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकता है. यदि ऐसा होता है तो ये इस सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों में सबसे ज्यादा माइलेज होगा. नई टिगुआन में आपको 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा, वहीं प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल में 6-स्पीड डीएसजी यूनिट मिलेगी. नई फॉक्सवैगन टिगुआन को एमक्यूबी-ईवो प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है.

फीचर्स भी होंगे शानदान
नई जनरेशन की टिगुआन में आपको 10.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बैकलिट स्लाइडर कंट्रोलर के साथ 12.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देशने को मिलेगा. डैशबोर्ड के साथ ही नया कंट्रोल मैट्रिक्स और एयर वेंट्स का नया डिजाइन होगा. इसी के साथ वेंटिलेटेड सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, स्टीयरिंग कंट्रोल्स, 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, एलईडी हैडलैंप्स जैसे ढेरों नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Tags: Auto Information, Automotive Bike Information, Volkswagen Polo

FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 13:09 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *