FashionLatestTOP STORIES

आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह बन गया है कनाडा, हो रही हैं भारत विरोधी गतिविधियां, भारत की दो टूक



नई दिल्ली. भारत ने गुरुवार को कहा कि कनाडा आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “मुझे लगता है कि चरमपंथियों और संगठित अपराध के लिए आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह के रूप में कनाडा की प्रतिष्ठा बढ़ रही है. मुझे लगता है कि यही वह देश है जिसे अपनी अंतरराष्ट्रीय मान-सम्मान के बारे में चिंता करने की ज़रूरत है.”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा, “कनाडा में चरमपंथियों सुरक्षित आश्रय प्रदान किया जा रहा है, हम चाहते हैं कि कनाडा सरकार ऐसा न करे और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे जिन पर आतंकवाद के आरोप हैं या उन्हें भारत भेजें… हमने पिछले कुछ वर्षों में 20-25 से अधिक लोगों के प्रत्यर्पण या कार्रवाई के लिए कनाडा सरकार से अनुरोध किया है, लेकिन किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली.”

Tags: Arindam Bagchi, Canada, Justin Trudeau

FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 17:24 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *