FashionLatestTOP STORIES

Girls’s Reservation Invoice Reside: ‘ऐतिहासिक बिल को वंदन…’, महिला आरक्षण बिल पर बोलीं स्मृति ईरानी, लोकसभा में चर्चा जारी




20 Sep 2023 14:46 (IST)

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला आरक्षण बिल पर चर्चा में लिया हिस्सा

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चल रहे चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘प्रधान सेवक को प्रणाम, लक्ष्मी ने संवैधानिक रूप लिया.कल का दिन ऐतिहासिक दिन था.’

20 Sep 2023 14:18 (IST)

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर तीन घंटे से बहस जारी

लोकसभा में लगातार तीन घंटे से महिला आरक्षण बिल पर चर्चा जारी है. सत्ता पक्ष विपक्ष पर और विपक्ष सत्ता पक्ष पर सवाल उठा रहा है. हालांकि विपक्ष ने विधेयक का समर्थन किया है. साथ ही आरक्षण कोटा में ओबीसी महिलाओं को भी शामिल करने की मांग की है.

20 Sep 2023 14:04 (IST)

महिला आरक्षण बिल नया नहीं, ये 27 साल पुराना है- अनुप्रिया पटेल

लोकसभा में अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा, ‘महिला आरक्षण बिल समय की जरूरत है. कई छोटे देशों ने महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी सुनिश्चित कर ली है. ये कोई नया बिल नहीं है, इसका इतिहास 27 साल पुराना है. विपक्ष पिछड़ी जाति से आने वाली महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान करने की मांग कर रहा है, लेकिन ऐसा संभव नहीं है. हमने अच्छी शुरुआत की है. विपक्ष का कहना है कि 2024 चुनाव को देखकर बीजेपी ये बिल लेकर आई है. अगर ये बिल नहीं लाया जाता तो विपक्ष कहता की सरकार महिलाओं के हित के बारे में सोचती नहीं है.’

20 Sep 2023 13:59 (IST)

Girls Reservation Invoice Reside: ‘क्रांति के बिना विकास संभव नहीं…’ लोकसभा में बोलीं डिंपल यादव

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, ”क्रांति के बिना विकास संभव नहीं है. हमारे देश में विकास के लिए यह बहुत जरूरी है कि ओबीसी, एससी और अल्पसंख्यक महिलाओं को आरक्षण मिले.”

20 Sep 2023 13:53 (IST)

Girls Reservation Invoice Reside: ‘महिला आरक्षण बिल समय की मांग है’, लोकसभा में बोलीं अनुप्रिया पटेल

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर अपना दल सांसद अनुप्रिया पटेल ने चर्चा में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल समय की मांग है. ये बिल नया नहीं पुराना है. महिलाओं के हित में है ये बिल. ये बिल स्वागत योग्य है. खुले दिल से बिल को आगे बढ़ाएं.’

20 Sep 2023 13:24 (IST)

राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र के तीसरे दिन कुछ घंटों तक कार्यवाही चलने के बाद राज्यसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

20 Sep 2023 13:20 (IST)

डिंपल यादव ने की महिला आरक्षण बिल में सभी वर्ग की महिलाओं को शामिल करने की मांग

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिपल यादव ने केंद्र सरकार से एसटी, एससी और ओबीसी को आरक्षण कोटा में शामिल करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जनगणना कब तक होगी? 2024 तक बिल लागू होगा?

20 Sep 2023 13:16 (IST)

महिला आरक्षण बिल का एनसीपी ने लोकसभा में किया समर्थन

महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि एनसीपी विधेयक के साथ है. साथ ही उन्होंने मराठा आरक्षण पर भी चर्चा की मांग की. इसके अलावा उन्होंने भाजपा

20 Sep 2023 13:10 (IST)

Girls Reservation Invoice Reside: महिला आरक्षण विधेयक पर बोलीं बसपा सुप्रीमो मायावती

महिला आरक्षण पर प्रेस कांफ्रेंस कर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, ‘जनगणना कराने में बहुत समय लगता है. परिसीमन में कई साल लग जाएंगे. बीजेपी और कांग्रेस आरक्षण नहीं देना चाहती है. हमारी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है. अभी आरक्षण लागू नहीं हो पाएगा. ये बिल लागू होने में समय लगेगा. देश की भोली-भाली महिला को प्रलोभन दिया जा रहा है.

20 Sep 2023 12:59 (IST)

Girls Reservation Invoice Reside: महिला आरक्षण पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

महिलाओं के लिए विधानसभा और लोकसभा में 33 फीसदी नग्न सुनिश्चित वोट का प्रस्ताव अब संसद में आकार ले रहा है। यह लैंगिक न्याय के लिए हमारे समय की सबसे परिवर्तनकारी पहल होगी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

20 Sep 2023 12:49 (IST)

Girls Reservation Invoice Reside: इंडिया महागठबंधन ने महिला आरक्षण बिल का किया समर्थन

महिला आरक्षण विधेयक, जिसे सरकार ने मंगलवार को पेश किया, उसको इंडिया महागठबंधन ने समर्थन दिया है. हालांकि, अधिकांश विपक्षी दलों ने विधेयक के खंड में ओबीसी कोटा शामिल करने की मांग की है. उन्होंने सरकार से विधेयक को लागू करने की प्रक्रिया में तेजी लाने को भी कहा.

20 Sep 2023 12:39 (IST)

Girls Reservation Invoice Reside: BSP ने किया महिला आरक्षण बिल का समर्थन

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल के चर्चा में हिस्सा लेते हुए लालगंज से बहुजन समाज पार्टी की सांसद ने कहा कि बसपा केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए इस विधेयक के समर्थन में है. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की कुछ शर्तों को भी रखा.

20 Sep 2023 12:34 (IST)

Girls Reservation Invoice Reside: महिला आरक्षण बिल का जदयू ने किया समर्थन

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने कहा, ‘ये लोग नारी शक्ति वंदन की बात करते हैं. असल में आप अपना बंधन कर रहे हैं. आप अपनी कुर्सी बचाने के लिए बंधन कर रहे हैं. 2024 के बाद ये लोग कहेंगे, ये तो जुमला है. आपको 2024 में मुक्त होना है, इसी का आपको भय है. मैं महिला आरक्षण बिल का समर्थन करता हूं.’

20 Sep 2023 12:30 (IST)

महिला आरक्षण बिलः पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य, जहां महिला मुख्यमंत्री हैं- टीएमसी सांसद

लोकसभा पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, ‘मैं इस(महिला आरक्षण बिल) बिल के समर्थन में खड़ी हूं. जोकि पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल में लागू किया जा चुका है. पश्चिम बंगाल देश का एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां एक महिला मुख्यमंत्री हैं जबकि देश के 16 राज्यों में भाजपा की सरकार होने के बावजूद इनमें से किसी भी राज्य में महिला मुख्यमंत्री नहीं है. ममता बनर्जी ने महिलाओं के हित के लिए बुलंद तरीके से अपनी आवाज़ उठाई है. विशेष रूप से भारतीय विधानसभा में हमारे पास देश में किसी और विधानसभाों की तुलना में सबसे अधिक महिलाएं हैं, हमारे यहां ममता बनर्जी के साथ-साथ कई महिला मंत्री है.’

20 Sep 2023 12:19 (IST)

Girls Reservation Invoice Reside: टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने रखा अपना पक्ष

महिला आरक्षण बिल पर चर्चा करते हुए लोकसभा में टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, ‘महिलाएं पुरुषों के बराबर हैं. बल्कि हम महिलाएं पुरुषों से ज्यादा बेहतर हैं.’

20 Sep 2023 12:17 (IST)

Girls Reservation Invoice Reside: महिला आरक्षण बिल पर बोलीं हरसिमरत कौर बादल

शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने महिला आरक्षण बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘जितना उत्साह और खुशी कल थी, सरकार ने उसपर पानी फेर दिया. जनगणना के बाद परिसीमन होकर इस बिल को लागू किया जाएगा. अगले 5-6 साल तक ये लागू होने वाला नहीं है. जब आप(केंद्र सरकार) इसे लागू ही नहीं कर रहे तो आप इस बिल को लेकर क्यों आए?

20 Sep 2023 12:15 (IST)

Girls Reservation Invoice Reside: टीएमसी की सांसद काकोली घोष ने लोकसभा में बिल पर उठाया सवाल

टीएमसी की डॉ काकोली घोष ने लोकसभा में अपने संबोधन में महिला आरक्षण बिल पर सवाल उठाए. उन्होंने संसद में बृजभूषण सिंह और बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘वे नारी शक्ति की बात करते हैं लेकिन हमारी स्वर्णिम पहलवानों का यौन शोषण करने वाला संसद में बैठा है.’

20 Sep 2023 12:02 (IST)

Girls Reservation Invoice Reside: महिला आरक्षण पर बोलीं डीएमके सांसद कनिमोझी

महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान डीएमके सांसद कनिमोझी ने लोकसभा में कहा, “हमें उम्मीद थी कि यह बिल सर्वसम्मति से पारित हो जाएगा, लेकिन बीजेपी ने इस अवसर का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया है. महिला आरक्षण बिल पहली बार 1996 में डीएमके की मदद से संयुक्त मोर्चे के तहत पेश किया गया था.”

20 Sep 2023 12:00 (IST)

Girls Reservation Invoice Reside: महिला आरक्षण विधेयक पर बोले फारूक अब्दुल्ला

महिला आरक्षण विधेयक, 2023 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक अद्भुत (महिला आरक्षण) विधेयक है. मैं केवल एक ही बात कहता हूं कि ओबीसी को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए. ”

20 Sep 2023 11:58 (IST)

Girls Reservation Invoice Reside: चर्चा के दौरान सोनिया गांधी ने कहा- यह मेरे जीवन का एक भावनात्मक क्षण

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ”यह मेरे जीवन का भी एक भावनात्मक क्षण है. पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं का प्रतिनिधित्व तय करने के लिए संवैधानिक संशोधन मेरे जीवन साथी राजीव गांधी द्वारा लाया गया था. हालांकि राज्यसभा में सात वोट के चलते बिल पास नहीं हो पाया था. बाद में, पीएम पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने इसे राज्यसभा में पारित कर दिया. परिणामस्वरूप, हमारे पास स्थानीय निकायों के माध्यम से देश भर में 15 लाख निर्वाचित महिला नेता हैंय राजीव गांधी का सपना केवल आंशिक रूप से पूरा हुआ है .यह इस विधेयक के पारित होने के साथ पूरा हो जाएगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *