FashionLatestTOP STORIES

J&Okay में नक्सल जैसा ऑपरेशन? CRPF की घातक कोबरा यूनिट की पहली बार कश्मीर में तैनाती



नई दिल्ली. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की घातक कोबरा यूनिट को पहली बार जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि घाटी में वामपंथी चरमपंथ क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियानों की तरह ही सुरक्षा मिशन चलाए जा सकते हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों ने कहा कि कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (कोबरा) इकाइयां, जो पहले बिहार और झारखंड में तैनात थीं, अप्रैल में प्रशिक्षण के लिए लाए जाने के बाद कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात की गईं. हालांकि, उन्हें अभी तक कोई असाइनमेंट नहीं दिया गया था. एक सूत्र ने कहा, “लेकिन अब, वे तैनाती के लिए तैयार हैं.”

जंगल और पहाड़ों में छुप कर सुरक्षा बलों पर आतंकियों के हमले करने के तरीकों पर कोबरा यूनिट खास नज़र रखती है. कोबरा कमांडो को जंगल और गुरिल्ला लड़ाई में महारत हासिल होती है. ऐसे में अगर आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन की जरूरत पड़ी तो ये खास यूनिट कश्मीर में मौजूद सुरक्षा बलों और सेना की मदद करेगी.

Tags: Cobra, CRPF, Jammu kashmir, Kashmir

FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 17:15 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *