LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

बस एक नया फीचर जोड़ते ही आसमान छू गई इस SUV की डिमांड! हाथ धोकर पीछे पड़े लोग, इतनी पहुंच गई वेटिंग


हाइलाइट्स

हुंडई वेन्यू की डिमांड में भारी इजाफा हुआ है.
इसकी वेटिंग पीरियड 30 हफ्ते पहुंच गई है.
हाल ही में ADAS तकनीक से अपडेट हुई है एसयूवी.

नई दिल्ली. भारतीय बाजार में हुंडई की कारों की बहुत ज्यादा डिमांड है. इस वजह से कंपनी की कुछ कारों पर वेटिंग पीरियड बढ़ता ही जा रहा है. हुंडई ने हाल ही में ADAS फीचर से लैस नई Venue N-Line को लॉन्च किया है. अगर आप इस एसयूवी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसपर चल रहे वेटिंग पीरियड के बारे में जरूर जानना चाहिए.

एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी ADAS फीचर से लैस हुंडई वेन्यू एन-लाइन (Venue N-Line) को कंपनी ने हाल ही में 12.96 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. अगर पिछले महीने की बात करें तो कंपनी ने अगस्त में वेन्यू की 10,948 यूनिट्स की बिक्री की थी. सूत्रों के अनुसार वेन्यू को अपडेट मिलने के बाद अब इसकी डिमांड में भी इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें: कार के स्टीरिंग व्हील में कवर चढ़ाने के फायदे तो जानते होंगे आप, आज जान लीजिए इसके नुकसान

30 महीने करना होगा इंतजार
नई हुंडई वेन्यू के लिए अब आपको और भी लंबा इंतजार करना होगा. सूत्रों के अनुसार अगर आप वेन्यू की बुकिंग अभी करते हैं तो आपको डिलीवरी लेने के लिए 30 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है. यहां बता दें कि वेटिंग पीरियड स्थान, डीलरशिप और कार के वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग हो सकता है.

अगस्त में वेन्यू की 10,948 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

अपडेट हो गई कार
हुंडई ने वेन्यू एन-लाइन के एन8 वेरिएंट को ADAS सुइट का अपडेट दिया है. अब यह कार ADAS के तहत ढेर सारे एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही है. इसके ADAS सुइट में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, पेडेस्ट्रियन कोलिजन वार्निंग, साइकिल कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, इसमें ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, लेन फॉलो असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और लीड व्हीकल डिपार्चर अलर्ट भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: हर दिन सस्ते में ऑफिस पहुंचाएगी ये बाइक, 70 KMPL की माइलेज और कम मेंटेनेंस, बस 3,446 रुपये देकर ले आएं घर

इंजन में कोई बदलाव नहीं
कंपनी ने वेन्यू एन-लाइन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. यह पहले की तरह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है जो 118 बीएचपी 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. पहले यह इंजन केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आता था, लेकिन अब इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया जा रहा है.

Venue N-Line की एक्स-शोरूम कीमत

  • एन6 एमटी – 11,99,900 रुपये
  • एन6 MT डुअल टोन – 12,14,900 रुपये
  • एन8 एमटी – 12,95,900 रुपये
  • एन8 MT डुअल टोन – 13,10,900 रुपये
  • एन6 डीसीटी – 12,79,500 रुपये
  • एन6 डीसीटी डुअल टोन – 12,94,500 रुपये
  • एन8 डीसीटी – 13,74,800 रुपये
  • एन8 डीसीटी डुअल टोन – 13,89,800 रुपये

Tags: Auto Information, Automobile Bike Information, Automobiles, Hyundai

FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 07:00 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *