FashionLatestTOP STORIES

PM Modi Birthday: ‘हैप्पी बर्थडे मोदी जी…’, दिल्ली मेट्रो में PM मोदी के लिए महिलाओं ने गाया गाना, एक ने संस्कृत में किया विश



हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं.
उन्होंने आज विस्तारित एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का उद्घाटन किया.
इस दौरान उन्होंने मेट्रो की भी यात्रा की, मेट्रो में महिलाओं ने गाना गाकर उन्हें विश किया.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन से नए द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन विस्तार का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली मेट्रो में यात्रा की. इस दौरान महिला यात्रियों ने तालियां बजाकर और ‘हैप्पी बर्थडे मोदी जी’ गाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. बता दें कि पीएम मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं.

न्यूज एजेंसी ANI ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे महिलाएं गाना गाकर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दे रही हैं. साथ ही यात्रियों के साथ उन्हें बातचीत करते हुए भी देखा जा सकता है. कई यात्रियों ने उनके बगल में बैठकर उत्साहपूर्वक उनके साथ सेल्फी भी ली है.

#WATCH | Passengers in Delhi metro lengthen their needs to Prime Minister Narendra Modi on his 73rd birthday. PM Modi travelled by metro, earlier right now pic.twitter.com/fZjxjqzExa

— ANI (@ANI) September 17, 2023

पढ़ें- PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलती है कितनी सैलरी, क्या है उनका नेट वर्थ, कहां से चलता है खर्च? जानें सबकुछ

एक और वीडियो में एक महिला यात्री ने कहा कि ‘मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं संस्कृत में सुनाना चाहती हैं.’ और फिर महिला ने ‘जन्मदिनम इदम..’ गाना गाया. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने उनका स्वागत करने वाले बच्चों को चॉकलेट दीं. उन्होंने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के कर्मचारियों से भी बात की. उन्होंने अपने 73वें जन्मदिन पर विस्तारित एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का उद्घाटन किया.

#WATCH | Birthday Needs in Sanskrit !

A Passenger in Delhi Metro needs PM @narendramodi on his birthday.

Dedicates Completely satisfied Birthday music in Sanskrit. pic.twitter.com/oacs4u8Vx2

— DD Information (@DDNewslive) September 17, 2023

इसके अलावा उन्होंने द्वारका में यशोभूमि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले चरण का भी उद्घाटन किया. बता दें कि यशोभूमि दो चरणों में बनाया जा रहा है और यह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 10 किमी की दूरी पर स्थित है. IICC को व्यापार और उद्योग को आकर्षित करने और बढ़ावा देने के लिए बैठकों, प्रोत्साहनों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों (MICE) को बढ़ावा देने के लिए एक आधुनिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है.

पूरी परियोजना को 25,703 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर द्वारका सेक्टर 25 में 221.37 एकड़ क्षेत्र में बनाई गई है. वहीं हाई-स्पीड कॉरिडोर को द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 स्टेशन तक बढ़ा दिया गया है. लगभग 2 KM लंबा विस्तार द्वारका सेक्टर 21 और भारत अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर को जोड़ेगा. DMRC ने एक बयान में कहा, ‘इस खंड के जुड़ने से नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24.9 किमी हो जाएगी.’

Tags: Narendra modi birthday, PM Modi, PM Narendra Modi Birthday

FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 14:28 IST



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *