LatestNewsTOP STORIESUttar Pradeshदेशराजनीति

Built-in Well being Lab being inbuilt Ambedkar Nagar District Hospital | फरवरी 2024 तक हो जाएगा तैयार, लैब में 120 तरह की होंगी जांचें


अम्बेडकरनगर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अंबेडकरनगर जिला अस्पताल में बन रहा इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब फरवरी 2024 तक तैयार हो जाएगा। लैब बन जाने के बाद जिला अस्पताल आने वाले तथा आसपास के जिलों के मरीजों को जांच की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब में विभिन्न तरह की करीब 120 जांच होगी। इसके लिए इंटीग्रेटड लैब में तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी।

जिला अस्पताल में जांच की सुविधा न होने के कारण यहां आने वाले मरीजों को प्राइवेट लैब से महंगा जांच कराना पड़ता है। जिससे मरीजों को जहां दौड़ भाग करनी पड़ती है। वहीं उन्हें जांच के नाम पर ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ता है। मरीजों को सस्ते में बेहतर इलाज मिल सके और उन्हें भाग दौड़ न करना पड़े। इसके लिए जिला अस्पताल में इंटीग्रेटेड लैब बन रहा है। इस लैब को सरकारी अस्पतालों में उपचार की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश के तहत बनाया जा रहा है।

120 तरह की होंगी जांचें

लैब के बनकर तैयार होने में करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपया लगेगा, जिसमें 120 तरह की जांच होगी। वहीं इंटीग्रेटड लैब में तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। इसमें माइक्रो बायोलॉजिस्ट, पैथॉलाजिस्ट व बायोकेमिस्ट शामिल हैं। ये विशेषज्ञ मरीजों की कई सूक्ष्म जांचें करेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत होने वाली जांचों में डेंगू, टीबी, शुगर, गुर्दा रोग, मोतियाबिंद, अल्जाइमर, मलेरिया, चिकन गुनिया आदि शामिल है। सीएमओ डॉ. वीरेंद्र कुमार झा ने बताया कि इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बन जाने से मरीजों को जांच की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *