FashionLatestTOP STORIES

हरतालिका तीज पर अपनी सखियों को भेजें ये खूबसूरत संदेश, पाएं मां पार्वती का आशीर्वाद – News18 हिंदी


Joyful Hartalika Teej 2023 Needs, Teej Quotes: हिंदू धर्म में हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2023) का खास महत्व है. प्रत्येक वर्ष भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को विवाहित महिलाएं धूमधाम से हरतालिका तीज का त्योहार मनाती हैं. मान्यता है कि मां पार्वती ने शिवजी को अपने पति के रूप में पाने के लिए यह व्रत और पूजा-पाठ किया था. इस शुभ अवसर पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. निर्जला व्रत रखती हैं. पूजा-पाठ करती हैं. इस वर्ष हरतालिका तीज कल यानी 18 सितंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा. इस खास मौके पर महिलाएं अपनी दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों को शुभकामना संदेश भेजती हैं. आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनों को स्पेशल बधाई संदेश (Hartalika Teej 2023 Needs) भेजकर तीज की शुभकामनाएं दे सकती हैं.

01

सखी तेरी चुनरी रहे लाल हमेशा, सदा रहे होंठों पर मुस्कान. हमेशा बरसे घर में माता पावर्ती और शिव जी का अशीर्वाद. यही दिल से दुआ है. हरतालिका तीज की शुभकामनाएं!

02

एक बार फिर आया हरतालिका तीज का त्योहार है. पेड़ों पर पड़ गए हैं झूले, गुझियों की भी बहार है. सबके दिलों में छाई ढेरों खुशियां और प्यार है. हरतालिका तीज की ढेरों बधाई! Picture: Canva

03

आज तीज का व्रत है रखा मैंने, बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ. पति की हो लंबी उम्र और हर जन्म मिले उसका ही प्यार और साथ. हरतालिका तीज की ढेरों शुभकामनाएं!

04

शंकर भगवान की बरसेगी आप सब पर कृपा, मिलेगा माता पार्वती का आशीर्वाद, जब मनाएं सब सखी-सहेलियां मिलकर हरतालिका तीज का त्योहार. हैप्पी हरतालिका तीज !

05

हरतालिका तीज है प्यार और खुशियों का व्रत. दिल में श्रद्धा और सच्चे विश्वास का व्रत. माथे पर बिंदिया और पैरों में हो बिछिया, हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पिया. Joyful Hartalika Teej 2023

06

चंदन की खुशबू और बादलों की हो फुहार, आप सभी को मुबारक हो हरतालिका तीज का त्योहार. हरतालिका तीज की ढेरों बधाई !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *