LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

आ गई इथेनॉल से चलने वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, खरीदने से पहले जान लें कीमत


हाइलाइट्स

नई क्लासिक 350 इथेनॉल फ्यूल सपोर्ट करती है.
अब नया मॉडल डीलरशिप्स पर पहुंच रहा है.
नया मॉडल पहले की तुलना में कुछ महंगा है.

नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड इंडिया के सबसे पॉपुलर टू-व्हीलर ब्रांड्स में से एक है. कंपनी रेट्रो बाइक्स बनाने के लिए जानी जाती है. 350cc सेगमेंट में यह इंडिया की सबसे सफल टू-व्हीलर कंपनी है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Traditional 350) इस सेगमेंट की लीडिंग बाइक है.

अब कंपनी ने इस बाइक को कुछ नई खूबियों के साथ पेश किया है. कंपनी इस बाइक का E-20 कंप्लायंस मॉडल बाजार में ला रही है और यह मॉडल अब डीलरशिप्स पर पहुंचने लगा है. नया मॉडल E-20 फ्यूल रेडी है. इसका मलतब है यह बाइक इथेनॉल फ्यूल पर चलती है. बाइक में 80 पर्सेंट पेट्रोल के साथ 20 पर्सेंट इथेनॉल ब्लेंडिंग वाला फ्यूल यूज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : क्रेटा और नेक्सॉन ईवी का ‘नाम-ओ-निशान’ मिटाने की तैयारी, आ रही मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार

पावर और टॉर्क में बदलाव
इस बाइक की पावर और टॉर्क में कोई बदलाव नहीं किया है गया है न ही इसमें कोई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. बाइक में पहले की तरह 349cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा जो 20.2bhp पावर और 27Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. बाइक की ओवरऑल स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें : नए अवतार में आ रही सेडान कारों की ‘रानी’, अंदर से बाहर तक बदलेगा पूरा लुक, Honda ने कर ली तैयारी

बदल गई कीमत
कंपनी ने अपने इस पॉपुलर मॉडल की कीमत में बदलाव किया है. अब इसकी शुरुआती कीमत 1,93,080 रुपये से शुरू होती है. पहले यह कीमत 1,90,092 रुपये थी. यहां हम आपको सभी मॉडल्स की नई कीमत के बारे में बता रहे हैं.

रेडडिच – 1,93,080 रुपये
सिंगल चैनल ABS : 1,95,191 रुपये
ड्यूल चैनल ABS : 2,02,094 रुपये
सिग्नल्स : 2,13,852 रुपये
डार्क : 2,20,991 रुपये
क्रोम : 2,24,755 रुपये

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में 350cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है. लोकप्रियता के मामले में यह बुलेट से भी ज्यादा पॉपुलर है. जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं कि अब इस बाइक की कीमतों में कंपनी ने बदलाव कर दिया है.

Tags: Auto Information, Automobile Bike Information, Royal Enfield

FIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 18:41 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *