LatestNewsTOP STORIESUttar Pradeshदेशराजनीति

The felony was injured by police bullets in Vrindavan, Mathura, admitted to the district hospital for remedy. | मथुरा के वृंदावन में पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश,इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम

मथुरा के थाना कोतवाली वृंदावन इलाके में पुलिस की शातिर वाहन चोर से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में शातिर चोर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वाहन चोर पर उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान में भी मुकदमे दर्ज हैं।

वृंदावन में बेचना चाहता था चोरी की स्कूटी

गुरुवार की देर रात वृंदावन कोतवाली प्रभारी विजय सिंह और SOG टीम को सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर मनीष पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी पलसौ थाना गोवर्धन वृंदावन में चोरी की गई स्कूटी को बेचने के लिए आया है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और बदमाश की घेराबंदी शुरू कर दी।

मनीष वृंदावन में चोरी की स्कूटी बेचने आया था

मनीष वृंदावन में चोरी की स्कूटी बेचने आया था

देवरहा बाबा घाट पर हुई मुठभेड़

पुलिस को देख बदमाश मनीष ने परिक्रमा मार्ग में स्कूटी से भागने का प्रयास किया। स्कूटी से भाग रहे मनीष को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने पीछा किया। जिसके बाद वह कुंभ मेला क्षेत्र में देवरहा बाबा घाट के समीप पहुंचा। जहां पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने फायर कर दिया। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें मनीष पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने मनीष को पकड़ने के लिए घेराबंदी की और देवरहा बाबा घाट पर मुठभेड़ हो गई

पुलिस ने मनीष को पकड़ने के लिए घेराबंदी की और देवरहा बाबा घाट पर मुठभेड़ हो गई

बदमाश को इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल

गोली लगने से घायल हुआ मनीष स्कूटी से गिर पड़ा। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सदर प्रवीण मलिक मौके पर पहुंच गए।

मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले कर पहुंची पुलिस

मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले कर पहुंची पुलिस

मनीष पर दर्ज हैं 22 मुकदमे

मुठभेड़ में घायल हुआ शातिर वाहन चोर मनीष अंतरराज्यीय चोर हैं। इस पर उत्तर प्रदेश के अलग अलग थानों में 19 मुकदमे और राजस्थान में 3 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से चोरी की स्कूटी, 12 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। वृंदावन पुलिस को इसकी वाहन चोरी के एक मामले में तलाश थी।

पुलिस ने मनीष के पास से चोरी की स्कूटी और तमंचा बरामद किया है

पुलिस ने मनीष के पास से चोरी की स्कूटी और तमंचा बरामद किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *