LatestNewsTOP STORIESUttar Pradeshदेशराजनीति

Agra:रास्ते में घूम रहे कुत्तों के झुंड, सहम रहे पर्यटक; स्मारक के गेट, टिकट विंडो व पार्किंग स्टैंड तक आतंक – Police Barrier At Taj Mahal East Gate In Agra There Terror Of Stray Canine From Ticket Home To Roads


ताजमहल के पूर्वी गेट रास्ते में घूमते कुत्ते।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल पूर्वी गेट पर पुलिस बैरियर, टिकट घर, पार्किंग से रास्तों तक कुत्तों का आतंक है। झुंड में घूम रहे कुत्तों को देख विदेशी ही नहीं, देशी पर्यटक भी सहम रहे हैं। बुधवार को दो पर्यटकों पर कुत्तों ने हमला किया। गनीमत रही, कि काटा नहीं। गिरने से पर्यटक के हाथ में चोट आई है।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पर्यटक सीजन शुरू होने जा रहा है, लेकिन ताजमहल पर पर्यटकों को कुत्तों से निजात नहीं मिल पा रही। शिल्पग्राम से लेकर ताज खेमा बेरियर तक 50 से अधिक कुत्ते घूम रहे हैं। बुधवार को पूर्वी गेट पर पुलिस बेरियर के पास घूम रहे कुत्तों ने दो पर्यटक पर हमला कर दिया। 

यह भी पढ़ेंः- गणेश चतुर्थी: यहां पर गणेश जी की प्रतिमा में धड़क रहा दिल, वीडियो कॉल पर देते हैं दर्शन, जानें क्या है रहस्य

घबराकर पर्यटक जमीन पर गिर गए। हाथ में चोट आई। स्थानीय लोगों ने कुत्तों को भगाया। पूर्व में भी ताजमहल पर देसी व विदेशी पर्यटकों के साथ कुत्ता काटने की घटनाएं हो चुकी हैं। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने नगर निगम को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन कुत्तों को नहीं पकड़े गए।

यह भी पढ़ेंः- एक साथ उठीं अर्थियां तो कांप गए कंधे: हादसे में बड़ी बहन की हुई मौत…शव देख छोटी के भी उड़ गए प्राण पखेरू

रोज आते हैं 15 से 20 हजार पर्यटक

ताजमहल पर रोज 15 से 20 हजार पर्यटक आते हैं। पर्याप्त गोल्फ कार्ट उपलब्ध नहीं होने के कारण स्मारक से पार्किंग तक पर्यटकों को पैदल चलना पड़ता है। रास्ते में कुत्ते घूमते रहते हैं। बंदर भी पर्यटक से सामान छीन लेते हैं। इनकी रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *