LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

भारत में बनी सुपर बाइक का बजेगा ‘डंका’, देखते ही भूल जाएंगे Pulsar और Apache, दुनिया भर में होगी एक्सपोर्ट


हाइलाइट्स

अप्रिलिया आरएस 457 का उत्पादन जल्द होगा शुरू.
महाराष्ट्र के प्लांट में बनाई जाएगी बाइक.
457cc इंजन से है लैस.

नई दिल्ली. इटालियन बाइक निर्माता अप्रीलिया ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक RS 457 का खुलासा कर दिया है. कंपनी की ये स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक RS 660 का कम पॉवरफुल वेरिएंट है जिसे दुनिया भर के बाजारों के लिए लाया जा रहा है. कंपनी ने इस बाइक को इटली के हेडक्वार्टर में पेश किया जो कि सुपरबाइक और मोटोजीपी बाइक के उत्पादन के लिए तकनीकी मुख्यालय के रूप में भी काम करता है. खास बात ये है कि कंपनी इस बाइक का उत्पादन महाराष्ट्र के बारामती स्थित पियाजियो (Piaggio) मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में करने वाली है.

लुक और डिजाइन के मामले में अप्रिलिया आरएस 457 (Aprilia RS 457) अपने बड़े वर्जन RS 660 से प्रेरित है. इस बाइक में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), फुल-एलईडी लाइटिंग और टू-इन-वन अंडरबेली एग्जॉस्ट दिया गया है. बाइक को एक नए एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है जिससे बाइक का वजह को हल्का रखने में मदद मिली है. 400 इंजन होने के बावजूद बाइक का कर्ब वजन केवल 175 किलोग्राम है.

यह भी पढ़ें: इस कार को खरीदने घर से निकले ग्राहक, शोरूम पहुंचते ही मांगने लगे पानी, एक-दो नहीं इतने महीने करवाएगी इंतजार

दमदार इंजन से है लैस
यह बाइक 457cc ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है जो 47 बीएचपी की पॉवर जनरेट कर सकता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें एबीएस, थ्री-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर और तीन राइड मोड जैसे राइडर एड्स भी शामिल हैं. इस अलावा बाइक में फुल एलईडी लाइटिंग के साथ 5-इंच टीएफटी स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. कंपनी इसमें वैकल्पिक तौर पर क्विकशिफ्टर भी देती है.

यह भी पढ़ें: बातें तो बड़ी-बड़ी, लेकिन ‘लप्पू सी’ है इन 5 कारों की सेल्स, बस 10 यूनिट की बिक्री में सिमट जाता है महीना!

ब्रेक और सस्पेंशन
अप्रीलिया आरएस 457 के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाया गए हैं. बेहतर ब्रैकिंग परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें डुअल चैनल एबीएस दिया है.सस्पेंशन की बात करें तो बाइक में आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है. सस्पेंशन पूरी तरह से एडजस्टिबल हैं और इन्हें राइडर अपनी कम्फर्ट के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं. सड़क पर बेहतर पकड़ के लिए कंपनी ने बाइक में TVS Eurogrip Protorq Excessive टायर का इस्तेमाल किया है.

अप्रिलिया इंडिया ने अभी तक आरएस 457 की कीमत का खुलासा नहीं किया है. अनुमान है कि इस बाइक को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसके उत्पादन को देखते हुए, प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण की उम्मीद है, जो संभावित रूप से निंजा 400 के लिए एक चुनौती होगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला केटीएम आरसी390 और टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसी बाइक्स से है.

Tags: Auto Information, Bikes, Automotive Bike Information

FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 13:53 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *