LatestNewsTOP STORIESUttar Pradeshदेशराजनीति

8 boundary slabs of Etawah-Kanpur six lane freeway damaged | बड़ा हादसा होने से टला, बारिश के चलते ओवर ब्रिज धसकने का अनुमान


इटावाएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इटावा में भारी बरसात का असर दिखाई दिया। इटावा-कानपुर सिक्स लेन हाइवे एनएच 19 पर बड़ा हादसा टल गया। जिले के बकेवर इलाके में सुनवर्षा गांव के पास सिक्स लेन नेशनल हाइवे की बाउंड्री की आठ स्लैब टूटने से हड़कंप मच गया। आठ स्लैब और बड़े पैमाने पर मिट्टी सर्विस रोड पर आकर गिर गई। बरसात का पानी भरने से स्लैब टूटने का अंदाजा लगाया जा रहा है। फिलहाल सांकेतिक बोर्ड लगा कर आवागमन बंद कर दिया गया है। बरसात बंद होने के बाद कंकरीट फ्लोरिंग का काम किया जायेगा।

बता दें कि लगातार हो रही बारिश से इटावा कानपुर सिक्सलेन हाइवे 19 सुनवर्षा के पास बारिश में एक साइड ओवर ब्रिज की बाउंड्री धसक गई। हाइवे की देखरेख करने वाली कम्पनी ने जानकारी होने पर उक्त स्थान पर आधा मार्ग ब्लॉक कर दिया है। ओवरब्रिज के किनारे साइड में लगी करीब आठ स्लैब उखड़ कर सर्विस रोड पर आ गिरी और रोड के नीचे की भराव की मिट्टी भी निकल पड़ी।

सुनवर्षा गांव के पास सिक्स लेन नेशनल हाइवे की बाउंड्री की आठ स्लैब टूटने से हड़कंप

सुनवर्षा गांव के पास सिक्स लेन नेशनल हाइवे की बाउंड्री की आठ स्लैब टूटने से हड़कंप

हालांकि रोड ऊपर तो नहीं टूटा लेकिन अगर कुछ देर तक वाहन मार्ग से गुजरते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हाईवे की देखरेख करने वाली कंपनी की टीम मरम्मत कर डैमेज को कंट्रोल करने में जुटी हुई है। इस सम्बन्ध में इटावा कानपुर सिक्सेलन हाइवे की देखरेख कर रहे ठेकदार कम्पनी के सीपीएम उमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि सुनवर्षा ओवरब्रिज के साइड की बाउंड्री धसक गई है।

सुनवर्षा गांव के पास सिक्स लेन नेशनल हाइवे की बाउंड्री की आठ स्लैब टूटने से हड़कंप

सुनवर्षा गांव के पास सिक्स लेन नेशनल हाइवे की बाउंड्री की आठ स्लैब टूटने से हड़कंप

बारिश का पानी अंदर जाने की वजह से यह घटना हुई है। ओवरब्रिज के उक्त स्थान पर मार्ग को संकेतक लगवाकर वाहनों को फिलहाल एक लेन से गुजारा जा रहा है। उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। बारिश बन्द होने के बाद मार्ग के आरसीसी के उस स्थान के पैनल का निर्माण कराया जाएगा।

सुनवर्षा गांव के पास सिक्स लेन नेशनल हाइवे की बाउंड्री की आठ स्लैब टूटने से हड़कंप

सुनवर्षा गांव के पास सिक्स लेन नेशनल हाइवे की बाउंड्री की आठ स्लैब टूटने से हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *