LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

6 लाख की गाड़ी ने तोडा WagonR का घमंड, Creta की सेल्स में Punch ने लगाई सेंध, कोने में दुबक गई Tata Nexon


हाइलाइट्स

स्विफ्ट अगस्त में मार गई बाजी.
टाॅप-10 में मारुति की 8 गाड़ियां.
पंच ने बिक्री में क्रेटा को पछाड़ा.

नई दिल्ली. लगभग सभी कार निर्माताओं ने अगस्त 2023 में बेचे गए वाहनों के आंकड़ों को जारी कर दिया है. पिछले बार की तरह इस बार भी मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने अपना जलवा बिखेरा और देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. वहीं मारुति बलेनो दूसरे और वैगनआर तीसरे नंबर पर रही. टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 4 कारें मारुति सुजुकी की रहीं जबकि पांचवें पायदान में टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच अपनी जगह बनाने में कामयाब रही.

पिछले महीने बिक्री में पंच ने क्रेटा को पटखनी देते हुए 14,523 यूनिट्स के साथ पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. वहीं क्रेटा 13,832 यूनिट्स के साथ छठे पायदान पर रही. मारुति की नई कार Fronx की भी बिक्री में तेजी आई और यह पिछले महीने 12,614 यूनिट्स बिक गई.

10 में से 8 कारें इस कंपनी की
मारुति सुजुकी स्विफ्ट 18,653 यूनिट्स की बिक्री के साथ अगस्त 2023 की नंबर-1 कार रही. वहीं 18,516 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति बलेनो ने स्विफ्ट को कड़ा टक्कर दिया। कंपनी की टॉलबॉय हैचबैक वैगनआर 15,578 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. वहीं इसी महीने मारुति ब्रेजा का भी जलवा बरकरार रहा और 14,572 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे पायदान पर रही.

मारुति स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है. (Picture: News18)

क्रेटा को इस कार ने पछाड़ा
अगस्त की सेल्स में क्रेटा को पछाड़ते हुए पंच आगे निकल गई. बीते महीने पंच 14,523 यूनिट्स बिकी, जबकि क्रेटा 13,832 यूनिट्स बेची गई. स्विफ्ट की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 65% का इजाफा दर्ज किया गया. हालांकि पिछले दो महीनों से टाटा नेक्सॉन को सेल्स में काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. कभी टॉप-10 की लिस्ट में मारुति की कारों से टक्कर लेने वाली टाटा नेक्सॉन अब इस लिस्ट से बाहर हो चुकी है.

Tags: Auto Information, Auto gross sales, Vehicles

FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 06:30 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *