LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Volkswagen and Skoda in talks with Mahindra for low value EV in india will tackle tata motors – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

महिंद्रा की एसयूवी इंडिया में बहुत लोकप्रिय हैं.
कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी में इंवेस्ट कर रही है.
फोक्सवैगन-स्कोडा भी इस रेस में शामिल हैं.

नई दिल्ली. दिग्गज जर्मन कार ब्रांड फोक्सवैगन (Volkswagen) भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लाने की तैयारी कर रही है. फोक्सवैगन मौजूदा समय में कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक ‘आईडी.1’ हैच के डिवेलपमेंट पर काम कर रहा है, कई यूरोपीय कार कंपनियों किफायती ईवी बनाने के लिए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म (MEB21) पर काम कर रही हैं. Autocar की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें सेल करने के लिए फोक्सवैगन और स्कोडा भारतीय ब्रांड महिंद्रा के साथ काम कर रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार, स्कोडा और VW दोनों के लिए MEB21G पर आधारित एक बजट EV के तैयार करने के लिए स्कोडा पहले से ही महिंद्रा के साथ बातचीत कर रहा है. खबर है कि बातचीत अडवांस स्टेज में है. ईवी कंपोनेंट्स की सोर्सिंग के लिए VW और महिंद्रा के बीच एक साल पहले ही पार्टनरशिप शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : सिर्फ सेफ्टी ही नहीं माइलेज की भी ‘रानी’ है ये सीएनजी कार, कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल

फोक्सवैगन से पार्टनरशिप
फोक्सवैगन से पार्टनरशिप के जरिए महिंद्रा ने लेटेस्ट जेन के इलेक्ट्रिक मोटर्स (AP550) की सप्लाई हासिल कर ली है, जो INGLO प्लेटफॉर्म पर अपनी फ्यूचर ईवी लाइन-अप तैयार करेगा. ये दोनों कंपनियां न सिर्फ सोर्सिंग के लिए बल्कि प्रोडक्शन के लिए भी हाथ मिला सकती हैं.

यह भी पढ़ें : नए नाम और अवतार में आ गई Ertiga! CNG मॉडल भी है अवेलेबल, MPV मार्केट में जंग हुई तेज

Tags: Auto Information, Automotive Bike Information, Mahindra and mahindra

FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 06:30 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *